Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsRailway Authorities Begin Removal of Encroachments Around Stations in Malda Division
रेलवे चलाएगा अतिक्रमण हटाओ अभियान
भागलपुर के मालदा रेल मंडल में सभी रेलवे स्टेशनों और यार्ड के आसपास के अतिक्रमण हटाने का काम शुरू हो गया है। रेलवे अधिकारी अतिक्रमण स्थलों की पहचान कर रहे हैं और विभिन्न स्टेशनों के अधीक्षक अतिक्रमण की...
Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरWed, 30 April 2025 05:13 AM

भागलपुर, कार्यालय संवाददाता। मालदा रेल मंडल के अंतर्गत आने वाले सभी रेलवे स्टेशन, पटरी और यार्ड के आसपास के अतिक्रमण को हटाने का काम शुरू कर दिया गया है। रेलवे के अधिकारी अतिक्रमण वाली जगह को चिह्नित करने का काम शुरू कर दिया है। भागलपुर, कहलगांव, पीरपैंती, हंसडीहा, जगदीशपुर, नाथनगर समेत कई अन्य रेलवे स्टेशन के अधीक्षक अतिक्रमण वाले स्थान की सूची तैयार कर रहे हैं। भागलपुर में कई बार अतिक्रमण हटाने को लेकर पूर्व में भी अभियान चलाया जा चुका है। इस आशय की जानकारी मालदा रेल मंडल के पीआरओ ने मंगलवार को दी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।