रेशमा कृषि केंद्र की टीम एपीएल की बनी विजेता
सौरभ को मिला प्लेयर ऑफ द मैच का पुरुस्कार रोमांचक मुकाबले को देखने उमड़ी भीड़,

अकबरनगर संवाददाता नगर पंचायत अकबरनगर के एक मैदान पर चल रहे अकबरनगर प्रीमियर लीग का फाइनल मुकाबला में रेशमा कृषि केंद्र की टीम ने जीत दर्ज कर कप पर कब्जा कर लिया। फाइनल मुकाबला द राइजिंग स्टार अकबरनगर बनाम रेशमा कृषि केंद्र श्रीरामपुर के बीच खेला गया। रेशमा कृषि केंद्र की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। द राइजिंग स्टार की टीम ने निर्धारित आठ ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर मात्र 57 रन बनाए। जिसके बाद लक्ष्य का पीछा करने उतरी रेशमा कृषि केंद्र की टीम ने अंतिम बॉल पर छह विकेट खोकर 58 रन बनाकर लक्ष्य हासिल कर लिया। रेशमा कृषि केंद्र के टीम से सौरभ कुमार मैन ऑफ द मैच रहे। वहीं राइजिंग स्टार के दीपक को बेस्ट बैट्समैन का पुरस्कार दिया गया। मुख्य अतिथि के रूप में नगर पंचायत अकबरनगर अध्यक्ष किरण देवी, अभिमन्यु पासवान, अशोक साह, नपं चेयरमैन के प्रतिनिधि अंजीत कुमार, जितेंद्र यादव ने विजेता व उपविजेता टीम को संयुक्त रूप से ट्रॉफी प्रदान किया। टूर्नामेंट को सफल बनाने में सुशांत, राजकुमार, राजीव, अंकित, सोमू, अभिषेक, टोनी, पंकज आदि ने अहम भूमिका निभाई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।