Reshma Agriculture Center Wins Akbarnagar Premier League Final रेशमा कृषि केंद्र की टीम एपीएल की बनी विजेता, Bhagalpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsReshma Agriculture Center Wins Akbarnagar Premier League Final

रेशमा कृषि केंद्र की टीम एपीएल की बनी विजेता

सौरभ को मिला प्लेयर ऑफ द मैच का पुरुस्कार रोमांचक मुकाबले को देखने उमड़ी भीड़,

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरThu, 3 April 2025 05:40 AM
share Share
Follow Us on
रेशमा कृषि केंद्र की टीम एपीएल की बनी विजेता

अकबरनगर संवाददाता नगर पंचायत अकबरनगर के एक मैदान पर चल रहे अकबरनगर प्रीमियर लीग का फाइनल मुकाबला में रेशमा कृषि केंद्र की टीम ने जीत दर्ज कर कप पर कब्जा कर लिया। फाइनल मुकाबला द राइजिंग स्टार अकबरनगर बनाम रेशमा कृषि केंद्र श्रीरामपुर के बीच खेला गया। रेशमा कृषि केंद्र की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। द राइजिंग स्टार की टीम ने निर्धारित आठ ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर मात्र 57 रन बनाए। जिसके बाद लक्ष्य का पीछा करने उतरी रेशमा कृषि केंद्र की टीम ने अंतिम बॉल पर छह विकेट खोकर 58 रन बनाकर लक्ष्य हासिल कर लिया। रेशमा कृषि केंद्र के टीम से सौरभ कुमार मैन ऑफ द मैच रहे। वहीं राइजिंग स्टार के दीपक को बेस्ट बैट्समैन का पुरस्कार दिया गया। मुख्य अतिथि के रूप में नगर पंचायत अकबरनगर अध्यक्ष किरण देवी, अभिमन्यु पासवान, अशोक साह, नपं चेयरमैन के प्रतिनिधि अंजीत कुमार, जितेंद्र यादव ने विजेता व उपविजेता टीम को संयुक्त रूप से ट्रॉफी प्रदान किया। टूर्नामेंट को सफल बनाने में सुशांत, राजकुमार, राजीव, अंकित, सोमू, अभिषेक, टोनी, पंकज आदि ने अहम भूमिका निभाई। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।