2020 के पहले से संचालित राजकीय विद्यालयों का होगा कायाकल्प
शिक्षा विभाग के सचिव ने भागलपुर समेत सभी जिलों के डीईओ को भेजा पत्र

भागलपुर, वरीय संवाददाता साल 2020 के पहले से संचालित राजकीय माध्यमिक उच्च विद्यालयों की आधारभूत संरचना के साथ-साथ अन्य सुविधाओं का विस्तृत ब्योरा शिक्षा विभाग ने भागलपुर समेत सभी जिलों से मांगी है। इसके तहत जिले के चार राजकीय माध्यमिक उच्च विद्यालयों का कायाकल्प किया जाएगा। इन विद्यालयों में जिला स्कूल, राजकीय कन्या इंटर स्तरीय विद्यालय और संत विनोबा राजकीय उच्च माध्यमिक उच्च विद्यालय शामिल है। इस बाबत शिक्षा विभाग के सचिव ने भागलपुर समेत सभी जिलों के जिला शिक्षा पदाधिकारियों को पत्र भेजा है।
आधारभूत संरचना, लैब व अन्य सुविधाओं का डीईओ तैयार करेंगे रिपोर्ट
इन विद्यालयों की आधारभूत संरचना, उपलब्ध संसाधन की अध्ययन स्थिति, कंप्यूटर लैब, विज्ञान लैब, लाइब्रेरी संसाधन से जुड़ी सामग्री, बच्चों के बैठने की व्यवस्था व शुद्ध पेयजल आदि का भौतिक स्थलीय निरीक्षण जिला शिक्षा पदाधिकारी को करना है। यह विस्तृत निरीक्षण रिपोर्ट तीन दिनों के अंदर माध्यमिक शिक्षा निदेशक को भेजा जाएगा। जिला शिक्षा विभाग के सूत्रों के अनुसार राज्य स्तर पर राजकीय माध्यमिक उच्च विद्यालय को सुदृढ़ करने के साथ-साथ वहां पर केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं को बेहतर ढंग से क्रियान्वयन कराने को लेकर यह पहल की जा रही है। इस बाबत जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (माध्यमिक शिक्षा) नितेश कुमार ने बताया कि जिले में साल 2020 के पहले से संचालित चार राजकीय विद्यालयों में पठन-पाठन हो रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।