सहरसा : सर्दी-खांसी व बुखार की चपेट में आने लगे लोग
गर्मी बढ़ने के साथ ही सर्दी, खांसी और बुखार के मामलों में वृद्धि हो रही है। मरीज सीएचसी में बढ़ती संख्या में पहुंच रहे हैं। स्वास्थ्य सेवा विशेषज्ञों का कहना है कि मौसम में बदलाव से बचने के लिए ताजा...

महिषी । एक संवाददाता गर्मी बढ़ते ही लोग सर्दी-खांसी व बुखार से पीड़ित होने लगे हैं। विगत कुछ दिनों से सुबह होते ही तेज धूप व भीषण गर्मी से लोग परेशान रह रहे हैं। सीएचसी में ओपीडी खुलते ही अलग-अलग पंचायतों से मरीजों के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो जाता है। अधिकतर लोग सर्दी-खांसी और बुखार की शिकायत लेकर चिकत्सिक के पास पहुंच रहे हैं। अस्पताल सूत्रों के अनुसार प्रतिदिन आने वाले मरीजों की संख्या में अन्य दिनों के अनुपात में बढोत्तरी हुई है। इसमें ज्यादातर सर्दी-जुकाम व मौसमी बुखार से पीड़ित मरीज रहते हैं। स्वास्थ्य सेवा से जुड़े लोगों के अनुसार मौसम में बदलाव से हो रही बीमारी से बचने के लिए ताजा व गर्म भोजन करना चाहिए। ओआरएस पीने, पानी उबालकर ठंडा कर पीने और साफ सफाई पर ध्यान देने की सलाह मरीजों को दी जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।