RPF Urges Public Cooperation Amid Rising Train Stone-Pelting Incidents स्टेशन के आसपास रहने वाले संदिग्ध लोग होंगे चिह्नित, Bhagalpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsRPF Urges Public Cooperation Amid Rising Train Stone-Pelting Incidents

स्टेशन के आसपास रहने वाले संदिग्ध लोग होंगे चिह्नित

वंदे भारत ट्रेन में सोमवार को हुई घटना की जांच शुरू ट्रेन में

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरWed, 16 April 2025 04:50 AM
share Share
Follow Us on
स्टेशन के आसपास रहने वाले संदिग्ध लोग होंगे चिह्नित

भागलपुर, कार्यालय संवाददाता। ट्रेनों में लगातार हो रही पत्थरबाजी की घटना के बाद आरपीएफ की टीम ने आम लोगों से सार्वजनिक संपत्ति की सुरक्षा में सहयोग करने और रेलवे ट्रैक या स्टेशनों के पास किसी भी संदिग्ध या असामाजिक गतिविधि की सूचना निकटतम रेलवे अधिकारियों को देने का आग्रह किया है। आरपीएफ के अधिकारियों ने बताया कि ट्रेनों में लगातार हो रही पत्थरबाजी की घटना से निपटने के लिए रणनीति तैयार कर ली गई है। अब स्टेशन के आसपास रहने वाले संदिग्ध लोगों की सूची तैयार कर उसकी मॉनिटरिंग की जाएगी। सोमवार को भागलपुर और टेकानी स्टेशनों के बीच स्थित हाट पुरैनी हॉल्ट के पास ट्रेन संख्या 22310 भागलपुर-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस पर हुई पथराव की घटना के बाद जांच शुरू कर दी गई है। मंगलवार को मालदा डिवीजन की रेलवे सुरक्षा बल टीम स्थिति का आकलन करने के लिए मौके पर पहुंची। पथराव के परिणामस्वरूप कोच संख्या सी2 (सीट संख्या 53 और 54) की खिड़की का शीशा टूटा हुआ पाया गया। जांच के दौरान किसी के घायल होने की सूचना नहीं मिली है। अपराधियों की पहचान के लिए वंदे भारत एक्सप्रेस के सीसीटीवी फुटेज की समीक्षा की जा रही है। इस मौके भागलपुर आरपीएफ इंस्पेक्टर अमित कुमार गिरी समेत दर्जनों की संख्या में रेलवे के अधिकारी उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।