कटिहार: कलश शोभा यात्रा निकालने के बाद संकीर्तन यज्ञ होगा शुरू
प्राणपुर, एक संवाददाता 120 वर्ष पूर्व स्थापित सार्वजनिक सरस्वती मंदिर पांकी के प्रांगण में

प्राणपुर, एक संवाददाता 120 वर्ष पूर्व स्थापित सार्वजनिक सरस्वती मंदिर पांकी के प्रांगण में सरस्वती पूजा को लेकर अखंड हरीनाम संकीर्तन 24 प्रहर यज्ञ का शुभारंभ सोमवार को कलश शोभा यात्रा निकालकर किया जाएगा। जिसकी सारी तैयारी पूजा कमेटी द्वारा पूरी कर ली गई है। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी धरहन पंचायत अंतर्गत पांकी गांव में 1905 ईस्वी में स्थापित सरस्वती मंदिर में पूजा अर्चना एवं 24 प्रहार अखंड हरिनाम संकीर्तन यज्ञ को लेकर समस्त पांकी ग्राम वासियों द्वारा एक सप्ताह से तैयारी में जुटे हुए हैं। सोमवार को सर्वप्रथम कलश शोभा यात्रा निकालकर सरस्वती पूजा की जाएगी। मंगलवार को अग्नि प्रवेश, हवन एवं हरे राम हरे कृष्णा कीर्तन आरंभ होगा। बुधवार एवं गुरूवार को जागरण एवं रासलीला कार्यक्रम आयोजित होगा। इस मौके पर पूजा कमेटी द्वारा भव्य रूप से मेला का आयोजन किया गया है। जिसमें अत्यधिक साउंड, लाइट, एलईडी स्क्रीन मैपिंग के साथ मनोरंजन के विभिन्न कार्यक्रम समाहित है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।