पूर्णिया : छात्र-छात्राओं के बीच नि: शुल्क पुस्तक वितरण
जानकीनगर में विद्यालय स्तर पर खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। सांसद प्रतिनिधि शालिग्राम ऋषि देव ने एक से आठ कक्षा के छात्रों को निशुल्क पुस्तकें वितरित की। उन्होंने बताया कि इससे गरीब छात्रों को लाभ...

जानकीनगर । एक संवाददाता विद्यालय में मशाल कार्यक्रम के तहत विद्यालय स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। साथ ही एक से आठ वर्ग तक के छात्र-छात्राओं के बीच निशुल्क पुस्तक भी वितरण किया गया। इस अवसर पर बनमनखी के सांसद प्रतिनिधि शालिग्राम ऋषि देव ने छात्र-छात्राओं के बीच निशुल्क पुस्तक का वितरण किया। वितरण समारोह में शालिग्राम ऋषि देव ने कहा कि सरकार के द्वारा गरीब छात्र-छात्राओं के बीच पुस्तक का वितरण किया गया है। गरीब छात्र को इससे काफी लाभ मिलेगा। इस अवसर पर मध्य विद्यालय इटहररी ततमाटोल के प्रधानाध्यापक पंकज कुमार देव समेत सभी शिक्षक उपस्थित थे। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक पंकज कुमार देव ने बताया कि विद्यालय में खेलकूद एवं पढ़ाई से बच्चों के बीच शारीरिक एवं मानसिक दोनों विकास होता है। पढ़ाई के लिए इस विद्यालय को नि:शुल्क पुस्तक शिक्षा विभाग के द्वारा दिया जाना इस सुदूर देहात ग्रामीण क्षेत्रों में गरीब अभिभावक के लिए वरदान स्वरुप साबित होता है। इस अवसर पर शिक्षक सुशील कुमार, आनंद जोशी, अंजू कुमारी, शिवनारायण कुमार, भारती, पुष्पा कुमारी, निदा कुमारी मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।