सुपौल : 24 घंटे बीत जाने के बाद भी लापता शिक्षिका का नहीं मिला कोई सुराग
बसंतपुर की शिक्षिका पूजा कुमारी की खोज लगातार जारी है। उन्होंने मंगलवार को नेपाल के कोसी बराज में छलांग लगाई थी। नेपाल की एनडीआरएफ और एपीएफ पुलिस 24 घंटे से उनकी तलाश कर रही हैं, लेकिन अभी तक कोई...

बसंतपुर, एक संवाददाता। बीपीएससी शिक्षिका पूजा कुमारी की तालाश लगातार दूसरी दिन भी जारी है, लेकिन बुधवार की दोपहर तक इसका कोई सुराग नहीं मिल सका है। वही शिक्षिका पूजा कुमारी व पति संदीप कुमार के परिजन भी जहानाबाद जिले से कोसी बराज बीते रात्रि 12 बजे पहुंचे। परिजनों ने भी नेपाल एपीएफ पुलिस से पूजा कुमारी के बरामदगी को लेकर नेपाल प्रशासन से गुहार लगाई है। कोसी बराज शाखा सुनसरी जिला नेपाल के स्थानीय प्रशासन ने बताया कि 24 घंटे से लगातार नेपाल एनडीआरएफ टीम के द्वारा खोजबीन की जा रही है लेकिन अभी तक कोई सुराग नहीं मिल सका है। हम लोगों का रेस्क्यू जारी है। जानकारी अनुसार बता दें कि जहानाबाद जिले के मखदुमपुर ब्लॉक के कुररीबिघा गांव की 25 वर्षीय शिक्षिका पूजा कुमारी बीते डेढ़ वर्षों में वीरपुर वार्ड 9 में किराए के मकान में रहती थी,जो बसंतपुर प्रखंड के वार्ड 6 प्राथमिक विद्यालय नुनिया टोला बराटपुर में नियुक्त थी। मंगलवार की दोपहर शिक्षिका पूजा कुमारी ने नेपाल के कोसी बराज में छलांग लगा दी थी जिसके बाद से नेपाल की गोताखोर टीम व नेपाल की एपीएफ पुलिस लगातार उसकी तालाब में लगी हुई है।पति संदीप कुमार ने बताया कि इस घटना को लेकर थाना में आवेदन दिया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।