Serious Injury to Two Pointsmen in Saharsa Train Incident सहरसा : इंजन की चपेट में आकर दो प्वाइंट्समैन जख्मी, एक का हाथ कटकर अलग हुआ, Bhagalpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsSerious Injury to Two Pointsmen in Saharsa Train Incident

सहरसा : इंजन की चपेट में आकर दो प्वाइंट्समैन जख्मी, एक का हाथ कटकर अलग हुआ

सहरसा में रविवार की सुबह एक ट्रेन इंजन की चपेट में आकर दो शंटर गंभीर रूप से जख्मी हो गए। एक प्वाइंट्समैन का दायां हाथ कट गया और दूसरे का बायां पैर जख्मी हुआ। दोनों को इलाज के लिए आईसीयू में भर्ती किया...

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरSun, 4 May 2025 04:21 PM
share Share
Follow Us on
सहरसा : इंजन की चपेट में आकर दो प्वाइंट्समैन जख्मी, एक का हाथ कटकर अलग हुआ

सहरसा, निज प्रतिनिधि। इंजन की चपेट में आकर दो शंटर रविवार की अहले सुबह साढ़े चार बजे गंभीर रूप से जख्मी हो गया। घटना टीआरडी ऑफिस समीप टीआरडी यार्ड का है। इंजन की चपेट में आने से जख्मी प्वाइंट्समैन मनोज प्रताप का दायां हाथ कटकर अलग हो गया है। वहीं प्वाइंट्समैन पंकज कुमार का बायां पैर का एड़ी में गहरा जख्म पहुंचा है। दोनों प्वाइंट्समैन को शहर के एक निजी अस्पताल में आईसीयू में रखकर इलाज किया जा रहा है। रेलकर्मियों के अनुसार दोनों प्वाइंट्समैन की ड्यूटी शनिवार की देर रात 12 से रविवार की सुबह 8 बजे तक थी। दोनों प्वाइंट्समैन की यार्ड में इंजन को शंटिंग कराने के लिए ड्यूटी लगाई गई थी।

समाचार प्रेषण तक प्वाइंट्समैन को बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कराने की प्रक्रिया चल रही थी। जांच के लिए समस्तीपुर मंडल से सीनियर डीएसओ सहरसा के लिए चल चुके हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।