Severe Heatwave in Balrampur Impact on Life and Agriculture कटिहार: तेज धूप व भीषण गर्मी में घर से बाहर निकलना हुआ मुश्किल, Bhagalpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsSevere Heatwave in Balrampur Impact on Life and Agriculture

कटिहार: तेज धूप व भीषण गर्मी में घर से बाहर निकलना हुआ मुश्किल

बलरामपुर प्रखंड में भीषण गर्मी और आग उगलती धूप ने जनजीवन को बेहाल कर दिया है। तापमान में वृद्धि के कारण लोग घर से बाहर निकलने में कठिनाई महसूस कर रहे हैं। स्वास्थ्य पर भी बुरा असर पड़ रहा है, और किसान...

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरSun, 27 April 2025 05:22 PM
share Share
Follow Us on
कटिहार: तेज धूप व भीषण गर्मी में घर से बाहर निकलना हुआ मुश्किल

बलरामपुर।  बलरामपुर प्रखंड क्षेत्र में कुछ दिनों से आग उगलती धुप एवं भीषण गर्मी से जनजीवन बेहाल हो गया है।प्रति दिन तापमान में निरंतर बढ़ोतरी से केवल मनुष्य ही नही पशु पक्षियों के लिए भी परेशानी का सबब बन हुआ है।आलम यह है कि सुबह नो बजे के बाद से तापमान तेजी से बढ़ने कि वजह से लोगों का घर से बाहर निकल पाना काफी मुश्किल हो रहा है।तथा  सुबह 10 बजे के बाद आवश्यक कार्य से बाहर निकलने के लिए लोगों को चेहरे एवं सिर को रुमाल से लिपटकर निकलते देखा जा रहा है।इस तेज धुप व गर्मी में लोगों के स्वास्थ्य पर भी बुरा प्रभाव पड़ने लगा है।काफी संख्या में लोग डिहाइड्रेशन का शिकार हो रहे हैं।वहीं खेत खलिहानों में काम करने वाले मजदूरों के लिए घंटे भर से ज्यादा देर तक धूप में टिक पाना मुश्किल हो जाता है।तथा मजदूरों को छाव की तलाश लगी रहती है।वहीं किसान साजन चौधरी, अंटू चौधरी, कलवा चौधरी, मो0 आलम, रकीब आलम आदि ने बतायाकि गर्मा धान, मक्का,मखाना एवं सब्जी की खेती धूप में झुलस रही है। झुलस रहे फसलों को बचाने के लिए काफी जद्दोजहद करना पड़ रहा है। जहांं सिंचाई की व्यवस्था है वहां कुछ हद तक अपनी फसलों को बचाने में किसान सफल भी हो रहा है। तथा जहां सिंचाई की व्यवस्था नहींं है ऐसे स्थानोंं मे फसलें झूलसकर बर्बाद होने के कगार पर पहुंच चूका है।   

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।