Spiritual Enlightenment Shri Krishna s Divine Leelas at Bhagwat Katha in Siyang Village श्रीकृष्ण बाल लीला की कथा सुन भाव विभोर हुए श्रद्धालु, Bhagalpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsSpiritual Enlightenment Shri Krishna s Divine Leelas at Bhagwat Katha in Siyang Village

श्रीकृष्ण बाल लीला की कथा सुन भाव विभोर हुए श्रद्धालु

कहलगांव, निज प्रतिनिधि। कहलगांव प्रखंड के सियां गांव में चल रहे श्रीमद्भागवत कथा सप्ताह ज्ञान

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरSun, 23 March 2025 04:30 AM
share Share
Follow Us on
श्रीकृष्ण बाल लीला की कथा सुन भाव विभोर हुए श्रद्धालु

कहलगांव प्रखंड के सियां गांव में चल रहे श्रीमद्भागवत कथा सप्ताह ज्ञान यज्ञ के छठे दिन शनिवार को कथावाचक नवनाथ कृष्ण जी महाराज ने भगवान श्रीकृष्ण की बाल लीला, माखन चोरी और गोवर्धन पूजा की कथा श्रद्धालुओं को सुनाई। कहा कि भगवान की लीलाएं मानव जीवन के लिए प्रेरणादायक हैं। भगवान कृष्ण ने बचपन में अनेक लीलाएं की। बाल कृष्ण सभी का मन मोह लिया करते थे। नटखट स्वभाव के चलते यशोदा मां के पास उनकी हर रोज शिकायत आती थी। मां उन्हें कहती थी कि प्रतिदिन तुम माखन चुरा के खाया करते हो, वह तुरंत मुंह खोलकर मां को दिखा दिया करते थे कि मैंने माखन नहीं खाया। नवनाथ कृष्ण जी ने कहा कि भगवान कृष्ण अपनी सखाओं और गोप-ग्वालों के साथ गोवर्धन पर्वत पर गए थे। कृष्ण के पूछने पर उन्होंने बताया कि आज के ही दिन देवों के स्वामी इंद्र का पूजन होता है। इसे इंद्रोज यज्ञ कहते हैं। इससे प्रसन्न होकर इंद्र वृज में वर्षा करते हैं, जिससे प्रचुर अन्न पैदा होता है। भगवान कृष्ण ने कहा कि इंद्र में क्या शक्ति है। उनसे अधिक शक्तिशाली तो हमारा गोवर्धन पर्वत है। इसके कारण ही वर्षा होती है, अत: हमें इंद्र से बलवान गोवर्धन की पूजा करनी चाहिए। इस दौरान श्रद्धालु भक्ति के सागर में मंत्रमुग्ध दिखे। मंच का संचालन स्वागत समिति के अध्यक्ष पवन कुमार भारती और डॉ. प्रवीण कुमार राणा ने किया। इस मौके पर अध्यक्ष पूरण कुमार सिंह, प्रवक्ता कृष्ण कुमार, आचार्य केशव पांडे, सचिन मिश्रा आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।