Tragic Accident on NH 106 Youth Dies in Pickup Collision Protests Erupt सुपौल : पिकअप की चपेट में आने से बाइक सवार की मौत, Bhagalpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsTragic Accident on NH 106 Youth Dies in Pickup Collision Protests Erupt

सुपौल : पिकअप की चपेट में आने से बाइक सवार की मौत

पिपरा में एनएच 106 पर तेज रफ्तार पिकअप ने बाइक में टक्कर मार दी, जिससे बाइक सवार नीतीश सादा की मौत हो गई। घटना के बाद परिजनों ने क्लीनिक संचालक के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया और एनएच 106 को जाम कर दिया।...

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरMon, 28 April 2025 06:30 PM
share Share
Follow Us on
सुपौल : पिकअप की चपेट में आने से बाइक सवार की मौत

पिपरा, एक प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के कटिंग चौक के पास एनएच 106 पर रविवार की रात तेज रफ्तार पिकअप ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार युवक की मौत हो गई। घटना से आक्रोशित लोगों ने सोमवार की सुबह चार घंटे तक एनएच जाम कर दिया। बताया जाता है कि करजाइन थाना क्षेत्र के हरिराहा निवासी नीतीश सादा (20) बाइक से ससुराल पिपरा थाना क्षेत्र के मकरोय जा रहा था। इसी दौरान कटिंग चौक के पास तेज रफ्तार पिकअप ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में नीतीश सादा गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को एक निजी क्लीनिक में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान ही उसकी मौत हो गई। सूचना पर नीतीश के परिजन पहुंचे। इसके बाद क्लीनिक संचालक ने परिजनों से इलाज में हुए खर्च की मांग की। बताया गया कि मृतक के परिजन पैसे देने में असमर्थता जताई। फीस जमा नहीं करने पर क्लीनिक संचालक ने शव को अपने कब्जे में रख लिया। इसको लेकर मृतक के परिजनों का आक्रोश भड़क गया। सोमवार की सुबह लगभग दस बजे आक्रोशित परिजन और ग्रामीणों ने कटिंग चौक के पास एनएच 106 को जाम कर दिया। आक्रोशित लोग निजी क्लीनिक से शव को मांगने और सरकारी मुवावजा देने की मांग कर रहे थे। सूचना पर सीओ उमा कुमारी, प्रभारी थानाध्यक्ष मुकेश कुमार सिंह और नगर पंचायत अध्यक्ष मनोज कुमार सिंह स्थल पर पहुंचे। बाद में नगर पंचायत अध्यक्ष के आश्वासन पर दोपहर एक बजे जाम हटाया गया। इसके बाद पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।