सुपौल: मझारी चौक के पास सड़क हादसे में बाइक सवार की मौत
किशनपुर थाना क्षेत्र के मझारी चौक के पास बुधवार को एक ट्रक ने बाइक सवार पवन कुमार झा को टक्कर मार दी, जिससे उनकी मौत हो गई। पवन को स्थानीय अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर...

निर्मली, निज प्रतिनिधि । किशनपुर थाना क्षेत्र के मझारी चौक से पूरब स्थित एनएच 27 अलकतरा प्लांट के समीप बुधवार को ट्रक ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। इसमें बाइक सवार युवक की मौत हो गयी।मृतक की पहचान मझारी वार्ड 6 निवासी भोला झा के 31 वर्षीय पुत्र पवन कुमार झा के रूप में हुई है।युवक किसी काम से कोसी महासेतु की ओर बाइक से जा रहे थे, तभी पीछे से आ रहे एक अज्ञात ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि वे सड़क पर गिर पड़े और गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंची एनएचएआई की एम्बुलेंस से उन्हें अनुमंडलीय अस्पताल निर्मली लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।मृतक के परिजनों ने बताया कि उनके तीन छोटे-छोटे बच्चे हैं। हादसे के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। घटना की जानकारी मिलते ही निर्मली थाना पुलिस अस्पताल पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी। वहीं, हादसे में मृतक की बाइक भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। पुलिस अज्ञात वाहन की पहचान में जुट गई है।
घटना के बाद परिजनों में मची चीख-पुकार, गांव में शोक की लहर
सड़क हादसे की खबर जैसे ही मृतक के गांव मझारी पहुंची, परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। मृतक पवन कुमार झा अपने परिवार के इकलौते कमाऊ सदस्य थे। उनके असामयिक निधन से तीन छोटे बच्चों के सिर से पिता का साया उठ गया। गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है और हर कोई इस दर्दनाक घटना से स्तब्ध है। ग्रामीणों ने प्रशासन से पीड़ित परिवार को मुआवजा देने की मांग की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।