जमुई में दो परिवारों पर 'वज्रपात', तेज आंधी बारिश में बिजली गिरने से दो बच्चों की मौत
जमुई में रविवार की दोपहर आंधी के साथ हुई तेज बारिश के बीच वज्रपात गिरने से नाबालिग बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई। पहली घटना खैरा थाना के खड़ूई - बरियारपुर गांव में हुई जहां 14 वर्षीय सतीश ठाकुर बज्रपात...
Sunil Abhimanyu जमुई, निज संवाददाता।, Sun, 26 April 2020 03:55 PM

जमुई में रविवार की दोपहर आंधी के साथ हुई तेज बारिश के बीच वज्रपात गिरने से नाबालिग बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई। पहली घटना खैरा थाना के खड़ूई - बरियारपुर गांव में हुई जहां 14 वर्षीय सतीश ठाकुर बज्रपात का शिकार हुआ। वहीं दूसरी घटना जमुई थाना के अभयपुर गांव में हुई जहां पारो मांझी का बेटा टार्जन मांझी 12 वर्ष की मौत वज्रपात से हो गई। सतीश ठाकुर के परिवार वाले उसे सदर अस्पताल लाए। चिकित्सकों ने उसे मृत बता दिया। वज्रपात से मौत होने के बाद दोनों के घर में मातम पसरा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।