Vikramshila Express Resumes Operation Amidst Delay and Cancellations दो मार्च से ट्रेनों के रूट परिवर्तन के कारण रद्द हो रही यात्राएं , Bhagalpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsVikramshila Express Resumes Operation Amidst Delay and Cancellations

दो मार्च से ट्रेनों के रूट परिवर्तन के कारण रद्द हो रही यात्राएं

जामलपुर-किउल के बीच रेलवे ने ब्लॉक लेने की घोषणा की है ब्रह्मपुत्र मेल सहित कई

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरSat, 1 March 2025 03:41 AM
share Share
Follow Us on
दो मार्च से ट्रेनों के रूट परिवर्तन के कारण रद्द हो रही यात्राएं

कार्यालय संवाददाता। पिछले कई दिनों से रद्द विक्रमशिला एक्सप्रेस अपने नियत समय 11: 55 में भागलपुर स्टेशन से खुल गई। इस ट्रेन में यात्रियों की संख्या सामान्य दिनों की तरह ही थी। हालांकि भीड़ होने की संभावना को लेकर रेलवे ने कई तरह की तैयारी किया था। लेकिन भीड़ सामान्य रहने के कारण रेलवे के अधिकारियों ने राहत की सांस ली। अभी भी रेलवे स्टेशन के पार्किंग में होल्डिंग एरिया बना हुआ ही है। मालदा रेल मंडल के जमालपुर-किऊल खंड में चल रहे विभिन्न विकास कार्यों के कारण दो मार्च को कई ट्रेनों को ब्लॉक करने की योजना बनाई गई है। इस आशय की जानकारी मालदा रेल मंडल के अधिकारियों ने दी। दो मार्च को 12367 भागलपुर-आनंद विहार एक्सप्रेस 45 मिनट देरी से प्रस्थान करेगी। 53404 गया-जमालपुर पैसेंजर 02 घंटे देरी से प्रस्थान करेगी। वहीं 73454 जमालपुर-तिलरथ पैसेंजर 30 मिनट देरी से चलेगी। ट्रेनों के ब्लॉक होने और रद्द होने की सूचना पर कई यात्री टिकट कैंसिल कराने के साथ अपडेट भी ले रहे हैं।

दो मार्च को रद्द ट्रेनें

● - 73421/73422 जमालपुर-किऊल-जमालपुर पैसेंजर

- 63423/63424 जमालपुर-किऊल-जमालपुर पैसेंजर

- 53479/53480 जमालपुर-किऊल-जमालपुर पैसेंजर

- 73452/73451 जमालपुर-तिलरथ-जमालपुर पैसेंजर

- ● 73462/73461 जमालपुर-मानसी-जमालपुर पैसेंजर

- 73430 जमालपुर-भागलपुर पैसेंजर ट्रेन

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।