भागलपुर : विक्रमशिला एक्सप्रेस का परिचालन दोबारा शुरू हुआ
भागलपुर से आनंद विहार जाने वाली विक्रमशिला एक्सप्रेस का परिचालन शुक्रवार से दोबारा शुरू हुआ है। महाकुंभ में भारी भीड़ के चलते दिल्ली में भगदड़ के बाद इसकी सेवाएं रोकी गई थीं। अब स्थिति सामान्य हो गई...
Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरFri, 28 Feb 2025 12:35 PM

भागलपुर। भागलपुर से आनंद विहार जाने वाली विक्रमशिला एक्सप्रेस का परिचालन शुक्रवार से दोबारा शुरू हुआ है। महाकुंभ में भारी भीड़ के चलते दिल्ली में मची भगदड़ के बाद एहतियात के तौर पर इसके परिचालन पर रोक लगाई गई थी। अब स्थिति सामान्य हो गई है। इसलिए दोबारा से परिचालन शुरू हुआ है। भागलपुर से निर्धारित समय 11.55 बजे विक्रमशिला एक्सप्रेस गंतव्य की ओर प्रस्थान हुई। ट्रेन में सामान्य भीड़ रही। आरपीएफ और जीआरपी के जवान भी भीड़ नियंत्रण के लिए तत्पर दिखे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।