सहरसा : नारी शक्ति योजनाओं का करें प्रचार-प्रसार
सहरसा । नगर संवाददाता उप विकास आयुक्त की अध्यक्षता में महिला एवं बाल

सहरसा । नगर संवाददाता उप विकास आयुक्त की अध्यक्षता में महिला एवं बाल विकास निगम द्वारा मिशन शक्ति एवं मुख्यमंत्री नारी शक्ति योजना अंतर्गत संचालन समिति का बैठक किया गया।जिसमें मिशन शक्ति अंतर्गत वन स्टॉप सेंटर, जिला हब फॉर एंपावरमेंट ऑफ विमेन, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ , शक्ति सदन, सखी सदन एवं मुख्यमंत्री नारी शक्ति योजना अंतर्गत अल्पावास गृह, पालनाघर, सामाजिक पुनर्वास कोष योजना की समीक्षा हुई ।जिसमें जिला परियोजना प्रबंधक द्वारा सभी योजनाओं की अद्यतन स्थिति के बारे में अवगत कराया गया। जिला प्रोग्राम पदाधिकारी ने सभी संचालित योजनाओं के स्थिति में और बेहतर सुधार कैसे किया जाए इसको लेकर समिति के समक्ष बात रखी । उप विकास आयुक्त ने सभी योजनाओं का प्रचार प्रसार करने को लेकर बात कही गई ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों तक इन सभी योजनाओं की जानकारी पहुंच सके। संचालन समिति के बैठक में जिला कल्याण पदाधिकारी, सहायक निदेशक, बाल संरक्षण इकाई, जिला योजन पदाधिकारी, जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी, जिला कौशल प्रबंधक डीआरसीसी मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।