कुरसेला : दो साल से पीएचसी का एक्स-रे बंद
कुरसेला प्रखंड के एजी बाजार स्थित पीएचसी में दो वर्षों से एक्स-रे सेवा बंद है। जिसके कारण चोटिल मरीजों को कटिहार या निजी एक्स-रे का सहारा लेना पड़ रहा है। मारपीट और सड़क दुर्घटनाओं में घायल गंभीर...

कुरसेला । निज प्रतिनिधि प्रखंड के एजी बाजार स्थित पीएचसी में एक्स-रे सेवा दो वर्षों से बंद है। जिसके कारण छोटे-मोटे चोटों में जख्मी मरीजों को एक्स-रे कराने के लिए या तो कटिहार या फिर निजी एक्स-रे का सहारा लेना पड़ता है। मारपीट, सड़क दुर्घटनाओं या अन्य किसी कारण से जख्मी गंभीर मरीजों को पीएचसी से एक्स-रे के लिए सदर अस्पताल कटिहार रेफर किया जा रहा है। सबसे बड़ी परेशानी मारपीट व छोटे-मोटे दुर्घटनाओं में जख्मी मरीजों को झेलना पड़ रहा है। बताते चलें कि कुरसेला प्रखंड और नगर पंचायत से होकर कई किलोमीटर में एनएच और एसएच सड़क गुजरी है। जिस पर रोजाना लोग दुर्घटना का शिकार हो कर जख्मी होते हैं। इनमें हाथ पैर टूटने वाले ज्यादातर मरीजों को इलाज के लिए पीएचसी लाया जाता है। इसके अलावा मारपीट के मरीज भी इलाज के लिए पीएचसी पहुंचते हैं। ऐसे में एक्स-रे की सुविधा उपलब्ध नहीं रहने के चलते चिकित्सक मरीजों को रेफर कर देते हैं। जिसमें मरीजों को 45 से 50 किलोमीटर की दूरी तय कर कटिहार, पूर्णिया और भागलपुर जाने में आर्थिक नुकसान के साथ परेशानी का सामना करना पड़ता है और अगर निजी सेंटर पर एक्स-रे करवाते हैं तो उनको जेब ढीली करनी पड़ती है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।