Bihar Police on alert amid Waqf bill in Parliament संसद में वक्फ बिल, बिहार में पुलिस अलर्ट; बवाल की आशंका पर कड़ी नजर, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिहार न्यूज़Bihar Police on alert amid Waqf bill in Parliament

संसद में वक्फ बिल, बिहार में पुलिस अलर्ट; बवाल की आशंका पर कड़ी नजर

संसद के दोनों सदनों से वक्फ बिल पारित होने के बाद बिहार में अशांति न फैले, इसके लिए पुलिस मुख्यालय ने सभी जिलों को अलर्ट रहने का निर्देश दिया है।

Jayesh Jetawat हिन्दुस्तान, पटनाThu, 3 April 2025 04:41 PM
share Share
Follow Us on
संसद में वक्फ बिल, बिहार में पुलिस अलर्ट; बवाल की आशंका पर कड़ी नजर

वक्फ संशोधन बिल के संसद में पेश होने के बाद बिहार में पुलिस अलर्ट मोड पर आ गई है। लोकसभा में पारित होने के बाद यह बिल गुरुवार को राज्यसभा में पेश किया गया। संसद के दोनों सदनों से पास होने के बाद बिहार में शांति व्यवस्था बनाए रखने को लेकर पुलिस मुख्यालय की ओर से अलर्ट जारी किया गया है। इसमें सभी जोन के आईजी, डीआईजी, एसएसपी और सभी जिलों के एसपी को उचित कदम उठाने का निर्देश दिया गया है। वक्फ बिल को लेकर राज्य में किसी तरह का बवाल न हो, इसका पूरा ख्याल रखने को कहा गया है।

एडीजी लॉ एंड ऑर्डर पंकज दरार ने सभी जिलों को पत्र लिखकर अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं। बिहार पुलिस बुधवार से ही सचेत है। सोशल मीडिया से लेकर सड़क तक निगरानी रखी जा रही है। राज्य के प्रमुख शहरों और कस्बों के संवेदनशील इलाकों में पुलिस गश्त करती नजर आई। कई जगहों पर सादे लिबास में भी पुलिसकर्मी तैनात किए गए।

ये भी पढ़ें:कल संसद में सब नंगे हो गए... वक्फ बिल पर JDU में रार, गुलाम रसूल बलियावी उखड़े

आशंका है कि संसद के दोनों सदनों से पारित होने के बाद वक्फ बिल के खिलाफ प्रदर्शन हो सकते हैं। ऐसे में कानून एवं शांति व्यवस्था न बिगड़े, इसलिए पुलिस एहतियात बरत रही है। दूसरी ओर, सोशल मीडिया पर भी वक्फ बिल पर चर्चा की जा रही है। ऐसे में पुलिस की साइबर सेल पूरी तरह एक्टिव है। विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पैनी नजर रखी जा रही है। किसी तरह की भड़काऊ पोस्ट किए जाने या अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ सख्ती से निपटा जाएगा।