Bihar Polie chased and beaten again 4 injured including ASI in mob attack Muzaffarpur बिहार में फिर पुलिस को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, 3 किमी रिवर्स गाड़ी दौड़ाकर जान बचाई, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिहार न्यूज़Bihar Polie chased and beaten again 4 injured including ASI in mob attack Muzaffarpur

बिहार में फिर पुलिस को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, 3 किमी रिवर्स गाड़ी दौड़ाकर जान बचाई

मुजफ्फरपुर में महिला वकील से मारपीट की जांच करने पहुंची पुलिस टीम पर भीड़ ने हमला कर दिया। लोगों ने पुलिसकर्मियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा। पुलिसकर्मी 3 किमी तक गाड़ी रिवर्स दौड़ाते हुए थाने पहुंचे।

Jayesh Jetawat हिन्दुस्तान संवाददाता, बोचहां (मुजफ्फरपुर)Tue, 8 April 2025 10:02 AM
share Share
Follow Us on
बिहार में फिर पुलिस को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, 3 किमी रिवर्स गाड़ी दौड़ाकर जान बचाई

बिहार से एक बार फिर पुलिस पर हमला हुआ है। ताजा मामला मुजफ्फरपुर जिले के बोचहां का है। महिला वकील सोनी कुमार से मारपीट की सूचना पर पहुंची पुलिस पर सोमवार रात करीब साढ़े 10 बजे भीड़ ने हमला बोल दिया। मझौली गांव में लाठी-डंडों से लैस लोगों ने पुलिसकर्मियों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा। पुलिसकर्मी किसी तरह 3 किलोमीटर तक रिवर्स गियर में गाड़ी बैक कर अपनी जान बचाकर वहां से भागे। हमले में एक एएसआई समेत 4 लोग घायल हो गए। इस दौरान सैप जवान की राइफल भी छीनने की कोशिश की गई।

छीनाझपटी में राइफल का अपर गार्ड टूट गया और भीड़ के हाथ ही रह गया। किसी तरह सैप जवान और पुलिसकर्मी पुलिस वैन में चढ़कर बैक गियर करके भागे। अपर थानाध्यक्ष लुटावन राम, एसआई प्रीतेश गिरी और दो वैन पुलिस घायलों को थाने से बोचहां अस्पताल तक लेकर आई। यहां एएसआई रंजय कुमार, सैप जवान अरविंद कुमार व वीरेश और सिपाही चालक नीलमणि कुमार उर्फ गोपाल को इलाज के बाद एसकेएमसीएच रेफर कर दिया गया।

3 किलोमीटर तक रिवर्स दौड़ती रही पुलिस वैन

पुलिस के अनुसार भीड़ में बड़ी संख्या में महिलाएं भी थीं। पुलिस गाड़ी को घुमा नहीं पाई और मझौली से थाने तक लगभग 3 किलोमीटर तक रिवर्स गियर में ही गाड़ी भगानी पड़ी। दो बाइक सवारों ने पुराने थाना तक वैन को खदेड़ा भी था।

ये भी पढ़ें:पटना में पुलिस पर हमला, आरोपी को भी भीड़ ने छुड़ाया; FIR दर्ज
ये भी पढ़ें:पहले ASI का मर्डर अब कॉन्स्टेबल का सिर फोड़ा, मुंगेर में पुलिसवाले फिर पिटे

थानाध्यक्ष राकेश कुमार यादव ने कहा कि एफआईआर दर्ज कर पुलिस पर हमला करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करेंगे। थाने की टीम महिला वकील की पिटाई कर अस्पताल पहुंचने और उससे मोबाइल छीन लेने की शिकायत पर मझौली गई थी।

बता दें कि बिहार में पुलिस पर हमले की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। आए दिन पुलिस और उत्पाद विभाग की टीमों से मारपीट की घटनाएं सामने आती हैं। अररिया और मुंगेर में कुछ दिनों पहले अलग-अलग घटनाओं में दो एएसआई की मौत भी हो गई थी।