पटना में पुलिस पर हमला, आरोपी को भी भीड़ ने छुड़ाया; FIR दर्ज
- पुलिस को राकेश यादव के घर पर होने की गुप्त सूचना मिली थी। इसके बाद रविवार की रात आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस की टीम सादे लिबास में वहां छापेमारी करने पहुंची। पुलिस ने यहां राकेश यादव को गिरफ्तार भी कर लिया।

बिहार में पुलिसवालों पर फिर हमला हुआ है। इस बार राजधानी पटना में भीड़ ने पुलिसवालों को निशाना बनाया है। पाटलिपुत्रा थाने की पुलिस बिजली चोरी के आरोपी को पकड़ने गई थी लेकिन यहां भीड़ ने ना सिर्फ खाकी पर हमला कर दिया बल्कि वो गिरफ्त में आए आरोपी को छुड़ा कर भी ले गए। अब इस मामले में पुलिस ऐक्शन ले रही है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, मैनपुरा इलाके में पुलिस राकेश यादव नाम के एक शख्स को पकड़ने गई थी। राकेश यादव वारंटी था। उसपर बिजली चोरी का आरोप है। पुलिस को राकेश यादव के घर पर होने की गुप्त सूचना मिली थी। इसके बाद रविवार की रात आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस की टीम सादे लिबास में वहां छापेमारी करने पहुंची। पुलिस ने यहां राकेश यादव को गिरफ्तार भी कर लिया।
लेकिन आरोपी को ले जाते वक्त स्थानीय लोगों ने पुलिस को रोक लिया। इसके बाद पुलिसवालों ने अपने आईकार्ड भी दिखाए। लेकिन पुलिस की इस कार्रवाई से लोग आक्रोशित हो गए और अचानक भीड़ खाकी पर टूट पड़ी। इस दौरान मौका पाकर भीड़ ने राकेश यादव को पुलिस की गिरफ्त से छुड़ा लिया।
पुलिस किसी तरह वहां से बच कर निकली। इस मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। बताया जा रहा है कि पुलिस ने राकेश यादव के एक पड़ोसी को भी गिरफ्तार किया है। फिलहाल मामले में अनुसंधान जारी है।