बिहार में आज से होगी गेहूं की खरीद, किसानों को प्रति क्विंटल कितना दाम मिलेगा; जानें
- बिहार के 4476 पैक्स और व्यापार मंडल को गेहूं खरीद के लिए चयन कर 208 करोड़ कैश क्रेडिट सहकारी बैंकों द्वारा दिया जा चुका है। रैयत और गैर रैयत दोनों तरह के किसान गेहूं बेच सकते हैं। धान की तरह गेहूं बेचने के लिए अधिकतम सीमा निर्धारित नहीं की गई है।

बिहार में एक अप्रैल से किसानों से गेहूं की खरीद होगी। रबी मौसम 2025-26 में किसानों से दो लाख मीट्रिक टन गेहूं खरीद का लक्ष्य है। इनमें 1.5 लाख टन गेहूं पैक्स और व्यापार मंडल के माध्यम से खरीद होगी, जबकि 50 हजार टन गेहूं भारतीय खाद्य निगम (एफसीआई) से खरीद होगी। किसानों को गेहूं का मूल्य 2425 रुपये प्रति क्विंटल मिलेगा।
यह राशि पिछले साल की तुलना में 150 रुपये प्रति क्विंटल अधिक है। गेहूं खरीद होने के 48 घंटे के अंदर किसानों को राशि भुगतान का लक्ष्य है। गेहूं खरीद के लिए खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग और सहकारिता विभाग ने तैयारी पूरी कर ली है। सहकारिता मंत्री प्रेम कुमार मंगलवार को गया के नगर प्रखंड चंदौती के चूरी पैक्स में गेहूं खरीद कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगे।
राज्य के 4476 पैक्स और व्यापार मंडल को गेहूं खरीद के लिए चयन कर 208 करोड़ कैश क्रेडिट सहकारी बैंकों द्वारा दिया जा चुका है। रैयत और गैर रैयत दोनों तरह के किसान गेहूं बेच सकते हैं। धान की तरह गेहूं बेचने के लिए अधिकतम सीमा निर्धारित नहीं की गई है। सहकारिता विभाग के अनुसार, किसानों को लाभ दिलाने के लिए पिछले वर्ष पोर्टल पर आवेदन देने वाले किसानों को स्वत: इस बार भी गेहूं बिक्री के लिए अनुमति दे दी गई है।
ऐसे किसानों को फिर से आवेदन देने की आवश्यकता नहीं है। राज्य के 20 उच्च गेहूं उत्पादक क्षमता वाले जिलों को गेहूं खरीद के लिए चिह्नित किया गया है। इनमें पटना, औरंगाबाद, गया आदि शामिल है।