chief secretary amrit lal meena has 60 thousand cash and acs s siddharth has many flast ias officers declare property मुख्य सचिव के पास 60 हजार रुपया, एस सिद्धार्थ का दिल्ली, तेलंगाना में फ्लैट; बिहार के अफसरों ने बताई अपनी दौलत, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिहार न्यूज़chief secretary amrit lal meena has 60 thousand cash and acs s siddharth has many flast ias officers declare property

मुख्य सचिव के पास 60 हजार रुपया, एस सिद्धार्थ का दिल्ली, तेलंगाना में फ्लैट; बिहार के अफसरों ने बताई अपनी दौलत

  • कैबिनेट सचिवालय व शिक्षा विभाग के एसीएस डॉ. एस सिद्धार्थ के बचत खाते में 34.79 लाख है। 11 लाख के शेयर व बांड हैं। चार लाख की ज्वेलरी है। एक पिस्टल है। दिल्ली में 25 लाख का फ्लैट, तेलंगना के मेडचल में 65 लाख का मकान है।

Nishant Nandan हिन्दुस्तान, पटनाTue, 1 April 2025 05:53 AM
share Share
Follow Us on
मुख्य सचिव के पास 60 हजार रुपया, एस सिद्धार्थ का दिल्ली, तेलंगाना में फ्लैट; बिहार के अफसरों ने बताई अपनी दौलत

बिहा के आला अधिकारियों ने सोमवार को वित्तीय वर्ष के अंतिम दिन संपत्तियां घोषित कर दी हैं। प्रमुख आईएएस-आईपीएस ने अपनी संपत्ति अपने मूल विभाग की वेबसाइट पर अपलोड किया है। मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा समेत ज्यादातर अफसरों के पास निजी गाड़ी नहीं है। डीजीपी विनय कुमार निवेश करने में रुचि नहीं रख रहे। डीजीपी समेत कई अफसर नकदी रखने में दिलचस्पी नहीं रखते। हालांकि, अधिकारी राइफल-बंदूक और सोना-चांदी रखने के शौकीन हैं। कई अफसरों से अधिक संपत्ति उनकी पत्नी के पास है।

मुख्य सचिव के पास महज 60 हजार नकद

मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा के पास 60 हजार और पत्नी बर्फी मीणा के पास 45 हजार नकद है। मुख्य सचिव के खाते में 37 लाख जमा हैं। पत्नी के नाम पर 12.93 लाख जमा है। 40 लाख के बांड व शेयर जमा हैं। जयपुर में करीब 18 लाख की जमीन है। मुख्य सचिव के नाम पर जयपुर और दिल्ली में एक अपार्टमेंट है। दिल्ली के केनरा बैंक से 11 लाख का कर्ज ले रखे हैं।

ये भी पढ़ें:बिहार में आज से बिजली सस्ती, नई दरें लागू;स्मार्ट मीटर वालों को कितना फायदा

विकास आयुक्त पर शिक्षा ऋण का 58 लाख बकाया

विकास आयुक्त प्रत्यय अमृत के पास 15 हजार नकदी है। उनकी प्रोफेसर पत्नी के पास 20,500 नकदी है। उनके खुद के बैंक खाता में 14 लाख रुपये और उनकी पत्नी के नाम एक करोड़ रुपये से अधिक जमा है। मारुति स्टीम गाड़ी के मालिक है। प्रत्यय अमृत ने पीएनबी से शिक्षा ऋण के नाम पर 79.76 लाख रुपये लिया है जिसका 58 लाख रुपये बकाया है।

विनय कुमार के पास 26 लाख का गहना, एक कार

डीजीपी विनय कुमार के हाथ में नकदी शून्य है। बैंक खातों में 18 लाख हैं। निवेश नहीं है। निजी वाहन के तौर पर आई-10 कार है। विरासत में मिली 26 लाख की ज्वेलरी है। अचल संपत्ति बिहटा में कृषि योग्य 3024 स्क्वायर फुट जमीन है। गैर कृषि भूमि में अनीसाबाद में 2000 वर्गफुट जमीन है, जो 2003 में खरीदी थी। नोएडा में एक फ्लैट है। इसके लिए उन्होंने 42 लाख का लोन लिया था।

ये भी पढ़ें:बिहार के इन जिलों में महिला पुलिसकर्मियों के लिए बैरक, मॉडल थाने भी बनेंगे

एस सिद्धार्थ के पास जमीन न वाहन, खाते में 34 लाख

कैबिनेट सचिवालय व शिक्षा विभाग के एसीएस डॉ. एस सिद्धार्थ के बचत खाते में 34.79 लाख है। 11 लाख के शेयर व बांड हैं। चार लाख की ज्वेलरी है। एक पिस्टल है। दिल्ली में 25 लाख का फ्लैट, तेलंगाना के मेडचल में 65 लाख का मकान और तमिलनाडु के निरकुंडरम में 1.35 करोड़ का फ्लैट है। बैंक का 90 लाख के लोन भी इनके ऊपर है। कोई वाहन नहीं है।

ससुर का दो लाख का कर्ज है दीपक कुमार सिंह पर

ग्रामीण कार्य विभाग के एसीएस दीपक कुमार सिंह मात्र 12 हजार नकदी रखते हैं। ससुर का दो लाख का कर्ज हैं। हालांकि बैंकों में 41 लाख जमा हैं। सवा दो करोड़ का म्यूचूअल फंड है। 17 लाख का बांड जमा है। 83 लाख जीपीएफ में जमा है। कोई गाड़ी नहीं है। आरा गार्डेन शेखपुरा पटना में 1.10 करोड़ का फ्लैट है। पंजाब में आईएएस पत्नी हरजोत कौर के नाम पर एक करोड़ का एक फ्लैट है।

अफसर सोना-चांदी के हैं शौकीन

बिहार के ज्यादातर आईएएस-आईपीएस अधिकारी सोना-चांदी के शौकीन हैं। आत्मरक्षा के लिए हथियार भी रखते हैं। एडीजी (मुख्यालय) कुंदन कृष्णन के पास 40 हजार नकद के अलावा कई बैंकों में करीब 28 लाख जमा हैं। म्युचुअल फंड में उनके व पत्नी के नाम पर 2.80 करोड़ निवेश है। उनके पास वाहन नहीं है, लेकिन डॉक्टर पत्नी के पास 2013 मॉडल की मारुति स्विफ्ट डिजायर है।

कुंदन कृष्णन के पास 250 ग्राम सोना के अतिरिक्त रूबी, पुखराज व डायमंड है। पत्नी के पास 400 ग्राम सोना के साथ ही रत्न हैं। उनके पास नालंदा में 1.47 करोड़ की कृषि भूमि, नालंदा के बिंद, पटना के लंगरटोली और राजेंद्रनगर में पैतृक घर, मालसलामी में 60.5 लाख में खरीदा गया प्लॉट है। गुरुग्राम में 2.7 करोड़ का एक फ्लैट है। पत्नी के नाम मालसलामी में 10 करोड़ की दो बीघा और 10 कट्ठा भूमि है।

चोंग्थू के पास दो कार

राज्यपाल सचिवालय के प्रधान सचिव रॉबर्ड एल चोंग्थू के पास दो मारुति कार (अर्टिगा व ब्रेजा) है। बैंक में 20 लाख है। बैंक से लोन लेकर दिल्ली में फ्लैट खरीदा है।

देवेश सेहरा के पास 50 ग्राम सोने की ज्वेलरी

एससी-एसटी और पंचायती राज विभाग के सचिव देवेश सेहरा के पास 50 ग्राम सोने की ज्वेलरी और पत्नी के पास 400 ग्राम सोने की ज्वेलरी है। इनके पास गाजियाबाद में 40 लाख का मकान है। कैश के रूप में 20 हजार और बैंक में जमा राशि 72 हजार है। लोन के रूप में हर माह 28 हजार ईएमआई भरते हैं।

के. सेंथिल कुमार के खातों में 1.35 करोड़ जमा

योजना एवं विकास विभाग के प्रधान सचिव के. सेंथिल कुमार ने विभिन्न बैंकों और ईपीएफ में 1 करोड़ 35 लाख 70 हजार जमा किया है। वहीं, बांड्स में उन्होंने 25 हजार रुपये, म्युचुअल फंड्स में 75 हजार रुपये और शेयर में 36,79,587 रुपये का निवेश कर रखा है। पत्नी के नाम पर 4,16,246 रुपये और 14,287 रुपये दो बैंक में जमा है। कें सेंथिल कुमार के पास एक सिंगल बैरल रिवाल्वर है। पत्नी के पास 480 ग्राम सोना और दो किलोग्राम चांदी है।

अभय कुमार सिंह पास दिल्ली और पटना में फ्लैट

नगर विकास व आवास विभाग के सचिव अभय कुमार सिंह के पास अपना वाहन नहीं है। पत्नी के साथ संयुक्त रूप से दिल्ली के वसंजकुंज में फ्लैट है। पटना में भी एक फ्लैट है। दिल्ली और बुलंदशहर में पैतृक संपत्ति है। इन पर 75 लाख रुपए हाउसिंग लोन है। इनके पास 125 ग्राम सोने की ज्वेलरी है। ढाई लाख रुपये मूल्य की डायमंड की अंगूठी है।

ये भी पढ़ें:बिहार में इस बार पड़ेगी भीषण गर्मी, जून तक सताएगी लू; रातें भी गर्म