nitish government order to built barrak for women police and model police station in bihar गुड न्यूज! बिहार के इन जिलों में महिला पुलिसकर्मियों के लिए बैरक, आउटहाउस और मॉडल थाने में बनेंगे, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिहार न्यूज़nitish government order to built barrak for women police and model police station in bihar

गुड न्यूज! बिहार के इन जिलों में महिला पुलिसकर्मियों के लिए बैरक, आउटहाउस और मॉडल थाने में बनेंगे

  • रोहतास के डिहरी पुलिस लाइन में 18.42 करोड़ से जी प्लस फाइव महिला पुलिस बैरक बनेगा। इसकी क्षमता 500 महिला पुलिसकर्मियों की होगी। कैमूर के भभुआ पुलिस लाइन, अरवल और सीवान की पुलिस लाइन में 300-300 जबकि भोजपुर की आरा पुलिस लाइन में 200 क्षमता के महिला सिपाही बैरक का निर्माण होगा।

Nishant Nandan हिन्दुस्तान ब्यूरो, पटनाTue, 1 April 2025 06:24 AM
share Share
Follow Us on
गुड न्यूज! बिहार के इन जिलों में महिला पुलिसकर्मियों के लिए बैरक, आउटहाउस और मॉडल थाने में बनेंगे

बिहार के पुलिस बल में एक चौथाई से अधिक महिलाओं के आवासन की समस्या जल्द दूर होगी। नीतीश सरकार की स्वीकृति के बाद बिहार पुलिस भवन निर्माण निगम ने नौ जिलों के 116 पुलिस थाना-ओपी में महिला पुलिसकर्मियों के लिए बैरक निर्माण शुरू कर दिया है। इसके अतिरिक्त पांच जिलों रोहतास, कैमूर, भोजपुर, अरवल और सीवान जिले के पुलिस लाइन में 200 से 500 सिपाहियों की क्षमता के महिला पुलिस बैरक का निर्माण कराया जा रहा है।

इन सभी जिलों में पुलिस के विभिन्न प्रकार के वाहनों की मरम्मत व रखरखाव को लेकर दस-दस पार्किंग गैराज शेड एवं वाशिंग पिट भी बनेंगे। रविवार को ही केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इन कार्यों का शिलान्यास किया। इन कार्यों पर कुल 181.84 करोड़ की लागत आयेगी। जानकारी के मुताबिक रोहतास के डिहरी पुलिस लाइन में 18.42 करोड़ से जी प्लस फाइव महिला पुलिस बैरक बनेगा। इसकी क्षमता 500 महिला पुलिसकर्मियों की होगी। कैमूर के भभुआ पुलिस लाइन, अरवल और सीवान की पुलिस लाइन में 300-300 जबकि भोजपुर की आरा पुलिस लाइन में 200 क्षमता के महिला सिपाही बैरक का निर्माण होगा।

ये भी पढ़ें:मुख्य सचिव के पास 60 हजार रुपया, ACS के कई फ्लैट; अफसरों ने बताई अपनी दौलत

गृह विभाग के मुताबिक पटना सहित कई जिलों में आउटहाउस के साथ मॉडल पुलिस थाना भवन निर्माण पर भी काम शुरू हुआ है। पटना के श्रीकृष्णापुरी, गोपालपुर और बेऊर का मॉडल थाना भवन बनेगा। इसके साथ ही औरंगाबाद के मुफस्सिल थाना, बक्सर जिले के नैनीजोर थाना और गोपालगंज के बरौली थाने का भवन मॉडल बनाया जायेगा। पटना के बिहटा में रेल थाना सह बैरक का निर्माण हो। इसके अतिरिक्त दानापुर, शाहपुर, बख्तियारपुर, शास्त्रीनगर, भगवानगंज, कोतवाली, फुलवारीशरीफ, पंडारक, बिहटा, दुल्हिनबाजार और शाहपुर में 20-20 जबकि मालसलामी, मनेर, पुनपुन, परसा बाजार, जानीपुर, कादिरगंज और नदी थाना में 10-10 की क्षमता का महिला पुलिस बैरक बनेंगे।

ये भी पढ़ें:बिहार में इस बार पड़ेगी भीषण गर्मी, जून तक सताएगी लू; रातें भी गर्म