due to heatwave people have to face ntense heat in bihar Bihar Weather : बिहार में इस बार पड़ेगी भीषण गर्मी, जून तक सताएगी लू; रातें भी गर्म, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिहार न्यूज़due to heatwave people have to face ntense heat in bihar

Bihar Weather : बिहार में इस बार पड़ेगी भीषण गर्मी, जून तक सताएगी लू; रातें भी गर्म

  • Bihar Weather: मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि बिहार में खास तौर पर 6 से 19 अप्रैल के बीच अधिकतम तापमान 44 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है। इस कारण लू चलने वाले दिनों की संख्या भी सामान्य से तीन-चार दिन अधिक होगी।

Nishant Nandan हिन्दुस्तान, पटना/दिल्लीTue, 1 April 2025 06:07 AM
share Share
Follow Us on
Bihar Weather : बिहार में इस बार पड़ेगी भीषण गर्मी, जून तक सताएगी लू; रातें भी गर्म

Bihar Weather: बिहार सहित देश भर में इस बार भीषण गर्मी से लोग बेहाल हो सकते हैं। भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) का अनुमान है कि अप्रैल से जून के तीन महीनों में इस बार लू (हीटवेव) के कारण भीषण गर्मी पड़ेगी। मौसम विभाग ने सोमवार को गर्मी का पूर्वानुमान जारी करते हुए यह जानकारी साझा की है। विभाग ने कहा कि वर्ष 1901 के बाद इस साल का मार्च अबतक का सबसे गर्म महीना दर्ज किया गया है।

आईएमडी के महानिदेशक मृत्युंजय महापात्रा ने बताया कि अप्रैल से जून के बीच उत्तर और पूर्व भारत, मध्य भारत और अधिकतर मैदानी इलाकों में सामान्य से दो से चार अधिक लू का प्रभाव पड़ सकता है। मौसम विभाग के अनुसार अप्रैल-जून के दौरान देश के करीब-करीब सभी हिस्सों में अधिकतम तापमान सामान्य से ज्यादा रहेगा।

ये भी पढ़ें:मुख्य सचिव के पास 60 हजार रुपया, ACS के कई फ्लैट; अफसरों ने बताई अपनी दौलत

मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि बिहार में खास तौर पर 6 से 19 अप्रैल के बीच अधिकतम तापमान 44 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है। इस कारण लू चलने वाले दिनों की संख्या भी सामान्य से तीन-चार दिन अधिक होगी। इस दौरान बारिश सामान्य से कम होगी। थंडरस्टॉर्म की गतिविधियां नहीं बनने से भीषण गर्मी पड़ने के आसार हैं। हालांकि अप्रैल के प्रथम और आखिरी सप्ताह में लोगों को गर्मी से हल्की राहत मिलने की उम्मीद है।

मौसम विभाग के अनुसार, अप्रैल में बिहार का सामान्य अधिकतम तापमान 37 से 40 और सामान्य न्यूनतम तापमान 21 से 23 डिग्री सेल्सियस के बीच है। वहीं लू चलने की सामान्य दिनों की संख्या 6-7 है। लेकिन प्रदेश का पारा सामान्य से चार-पांच डिग्री अधिक रहने की उम्मीद है। मार्च में ही प्रदेश का अधिकतम पारा 41 डिग्री सेल्सियस के पार चला गया था, लेकिन पश्चिमी विक्षोभ आने से लू जैसे हालात नहीं बने।

ये भी पढ़ें:बिहार में आज से बिजली सस्ती, नई दरें लागू;स्मार्ट मीटर वालों को कितना फायदा

दक्षिण बिहार में पड़ेगी अधिक गर्मी

दक्षिण और उत्तर-पश्चिम बिहार के जिलों में अधिक गर्मी होने के आसार हैं। उत्तर बिहार के लोगों को भी गर्मी का अहसास होगा, लेकिन दक्षिण बिहार के मुकाबले कम होगा। वहीं दक्षिण बिहार का न्यूनतम तापमान सामान्य से अधिक रहने के कारण गर्म रात भी होने के आसार हैं।

इन राज्यों पर ज्यादा प्रभाव

सामान्य से अधिक हीटवेव का प्रभाव उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, राजस्थान, गुजरात, हरियाणा, पंजाब, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, ओडिशा, छत्तीसगढ़, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश के साथ कर्नाटक और तमिलनाडु के उत्तरी क्षेत्रों में दिख सकता है।

ये भी पढ़ें:बिहार के इन जिलों में महिला पुलिसकर्मियों के लिए बैरक, मॉडल थाने भी बनेंगे