Female dance ate poison after fight with husband for vegetable सब्जी को लेकर पति से हुआ झगड़ा, बिहार में नर्तकी ने जहर खाकर दे दी जान, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिहार न्यूज़Female dance ate poison after fight with husband for vegetable

सब्जी को लेकर पति से हुआ झगड़ा, बिहार में नर्तकी ने जहर खाकर दे दी जान

  • नर्तकी की मौसी कौशल्या ने बताया कि पांच वर्ष पूर्व वे लोग छत्तीसगढ़ से श्रीपुर गांव के एक आर्केस्ट्रा में नर्तकी का काम करने आए थे और आर्केस्ट्रा मालिक के घर में रहते थे। प्रोग्राम के दौरान लक्ष्मण शर्मा और प्रियंका देवार की मुलाकात हुई थी। इसके बाद दोनों के बीच फोन पर बातचीत होने लगी।

Nishant Nandan हिन्दुस्तान संवाददाता, आराTue, 1 April 2025 08:08 AM
share Share
Follow Us on
सब्जी को लेकर पति से हुआ झगड़ा, बिहार में नर्तकी ने जहर खाकर दे दी जान

बिहार में महज सब्जी को लेकर पति से हुए विवाद में एक नर्तकी ने जहर खाकर अपनी जान दे दी। भोजपुर जिले के आयर थाना क्षेत्र श्रीपुर गांव में सोमवार की सुबह पति से झगड़े के बाद जहर खाने से एक नर्तकी की मौत हो गई। वह मूल रूप से छत्तीसगढ़ के कोराबा जिले के कोशमंदहा चौकान्हल्दी बाजार निवासी सिकंदर देवार की 18 वर्षीय पुत्री प्रियंका देवार थी। उसने गड़हनी थाना क्षेत्र के लक्ष्मण शर्मा से शादी कर ली थी।

उसकी मौसी कौशल्या ने बताया कि पांच वर्ष पूर्व वे लोग छत्तीसगढ़ से श्रीपुर गांव के एक आर्केस्ट्रा में नर्तकी का काम करने आए थे और आर्केस्ट्रा मालिक के घर में रहते थे। प्रोग्राम के दौरान लक्ष्मण शर्मा और प्रियंका देवार की मुलाकात हुई थी। इसके बाद दोनों के बीच फोन पर बातचीत होने लगी। बातचीत के दौरान ही दोनों में प्यार हो गया।

ये भी पढ़ें:बिहार में आज से होगी गेहूं की खरीद, किसानों को प्रति क्विंटल कितना दाम मिलेगा
ये भी पढ़ें:मुख्य सचिव के पास 60 हजार रुपया, ACS के कई फ्लैट; अफसरों ने बताई अपनी दौलत

करीब एक साल तक बातचीत के बात तीन वर्ष पूर्व उन दोनों ने शादी कर ली थी, लेकिन उसके पति लक्ष्मण शर्मा के घरवाले इनकी शादी के खिलाफ थे।‌ इस कारण दोनों श्रीपुर गांव में रहते थे। रविवार की रात सभी प्रोग्राम करने बगल के गांव में गई थी। सुबह करीब चार बजे सभी अपने घर लौटे थे। इसके बाद अपने कमरे में सोने चली गई।

उसी दौरान सब्जी के विवाद में प्रियंका देवार उसके पति लक्ष्मण शर्मा झगड़ा करने लगे। इसके बाद उसका पति वहां से चला गया। कुछ देर बाद उसके बेटी की रोने की आवाज आयी, तो वे लोग वहां गए। तब वह मृत अवस्था में पड़ी थी। फोन करने पर उसका पति आया और उसे देखकर भाग गया। तब पुलिस को सूचना दी गई।

ये भी पढ़ें:बिहार में इस बार पड़ेगी भीषण गर्मी, जून तक सताएगी लू; रातें भी गर्म

सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची और शव का पोस्टमार्टम कराया गया। पुलिस के अनुसार जहर खाने से नर्तकी की मौत हुई है। हालांकि यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि खुदकुशी है या कुछ और। मामले की जांच की जा रही है। बताया जा रहा है कि नर्तकी को दो वर्षीया पुत्री जिया देवार है।

ये भी पढ़ें:बिहार में आज से बिजली सस्ती, नई दरें लागू;स्मार्ट मीटर वालों को कितना फायदा