31 Students from Pawapuri Excel in Military School Entrance Exam पावापुरी के 31 छात्रों ने सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा में पायी सफलता, Biharsharif Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBiharsharif News31 Students from Pawapuri Excel in Military School Entrance Exam

पावापुरी के 31 छात्रों ने सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा में पायी सफलता

पावापुरी के 31 छात्रों ने सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा में पायी सफलतापावापुरी के 31 छात्रों ने सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा में पायी सफलतापावापुरी के 31 छात्रों ने सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा में पायी...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिहारशरीफSun, 25 May 2025 11:11 PM
share Share
Follow Us on
पावापुरी के 31 छात्रों ने सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा में पायी सफलता

पावापुरी के 31 छात्रों ने सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा में पायी सफलता पावापुरी, निज संवाददाता। पावापुरी के लिए यह गौरव का क्षण है, यहां के 31 प्रतिभाशाली छात्रों ने सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा में सफलता पायी है। इन छात्रों की उपलब्धि न केवल उनके कठिन परिश्रम और अनुशासन का परिणाम है, बल्कि उत्कृष्ट प्रशिक्षण पद्धति का भी प्रमाण है। मोमेंटम डिफेंस अकादमी के निदेशक प्रिंस राज ने बताया कि छात्रों को शैक्षणिक मार्गदर्शन के साथ-साथ मानसिक और शारीरिक रूप से भी सैनिक स्कूल के स्तर के अनुरूप तैयार किया गया था। सफल छात्र अब देश की सेवा में अग्रसर होने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बढ़ा चुके हैं।

छात्र कुणाल गोस्वामी, करण गोस्वामी, रोहित कांत, समर्थ कुमार, आयुष कुमार, तेजस कुमार, शिवम कुमार, अनिकेत राज, ध्रुव कुमार, मोहित राज, अभिनंदन, वशिष्ठ नारायण, शशांक कुमार, आयुष रंजन, अभिजित कुमार, आयुष कुमार, मोंटी सिंह यादव, गोलु कुमार, श्याम कुमार, करण राज, आरव गुप्ता, अपूर्व कश्यप, आयूष कुमार, अभिज्ञान प्रसाद, रंजन कुमार, अभिनंदन कुमार, आदेश राज, आयुष राज, अयांश राज व अंकित कुमार ने इसमें सफलता पायी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।