Bihar s First Livelihood Canteen Opens in Bihar Sharif Empowering Women बिहारशरीफ प्रखंड परिसर में खुला जिले का पहला जीविका कैंटीन, Biharsharif Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBiharsharif NewsBihar s First Livelihood Canteen Opens in Bihar Sharif Empowering Women

बिहारशरीफ प्रखंड परिसर में खुला जिले का पहला जीविका कैंटीन

बिहारशरीफ प्रखंड परिसर में खुला जिले का पहला जीविका कैंटीनबिहारशरीफ प्रखंड परिसर में खुला जिले का पहला जीविका कैंटीनबिहारशरीफ प्रखंड परिसर में खुला जिले का पहला जीविका कैंटीनबिहारशरीफ प्रखंड परिसर में...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिहारशरीफMon, 21 April 2025 10:20 PM
share Share
Follow Us on
बिहारशरीफ प्रखंड परिसर में खुला जिले का पहला जीविका कैंटीन

बिहारशरीफ प्रखंड परिसर में खुला जिले का पहला जीविका कैंटीन कर्मचारियों व लोगों को अब भटकना नहीं पड़ेगा चाय-नाश्ता के लिए मंत्री श्रवण कुमार ने जिले का सातवां दीदी का अधिकार केंद्र की शुरुआत की कहा-जीविका से संवर रही दीदियों की जिंदगी, बन रहीं आत्मनिर्भर फोटो : बिहार कैंटीन : बिहारशरीफ प्रखंड कार्यालय परिसर में सोमवार को कैंटीन के उद्घाटन समारोह में शामिल ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार, विधान पार्षद रीना यादव व अन्य। बिहारशरीफ, निज संवाददाता। प्रखंड कार्यालय परिसर में सोमवार को जिला का पहला जीविका कैंटीन खुला। अब यहां के कर्मचारियों व काम कराने आए लोगों को चाय-नाश्ता के लिए भटकना नहीं पड़ेगा। ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने इस कैंटीन के साथ जिला का सातवां दीदी का अधिकार केंद्र की भी शुरुआत की। उन्होंने कहा कि जीविका से दीदियों की जिंदगी संवर रही है। वे आर्थिक तौर से आत्मनिर्भर बन रहीं हैं। उपहार जीविका महिला ग्राम संगठन की दीदियां इस कैंटीन को चलाएंगी। पहले ही दीदियों द्वारा सदर समेत तीन अस्पतालों में दीदी की रसोई चलायी जा रही है। जीविका द्वारा 17 वर्षों से ग्रामीण महिलाओं के आर्थिक और सामाजिक सशक्तिकरण के लिए जीविका काम कर रही है। उपहार जीविका महिला ग्राम संगठन को बिहारशरीफ प्रखंड कार्यालय परिसर में जीविकोपार्जन गतिविधि के लिए स्थान दिया गया। इससे सात से आठ दीदियों को यहां काम मिलेगा। संगठन की सदस्य छबीलापुर निवासी स्मिता कुमारी द्वारा इस स्थान पर कैंटीन खोला गया है। इस कैंटीन मे प्रखंड कार्यालय में आनेवालों के साथ ही कर्मचारियों को भी नास्ता व जलपान की सुविधाएं मिलेंगी। महिलाओं के हितों की रक्षा करेगा अधिकार केंद्र : जीविका के डीपीएम संजय प्रसाद पासवान ने कहा कि महिलाओं को कानूनी अधिकारों और सुविधाएं मुहैया कराने के लिए दीदी का अधिकार केंद्र का भी उद्घाटन हुआ। यहां महिलाओं और बच्चियों को उनके खिलाफ होने वाली घरेलू अथवा बाहरी हिंसा या अन्य किसी भी तरह की प्रताड़ना से उबरने के लिए हर तरह की कानूनी सहायता दी जाएगी। अबतक जिला में कुल 6 प्रखंडों में ऐसे अधिकार केंद्र चल रहे हैं। यह सातवां केंंद्र है। मौके पर विधान पार्षद रीना देवी, प्रखंड विकास पदाधिकारी दीपक कुमार, जीविका के सामाजिक विकास प्रबंधक पंकज कुमार, प्रबंधक संचार संतोष कुमार, मानव संसाधन प्रबंधक विनीत रंजन, युवा पेशेवर अमित वैभव, सी थ्री की जिला समन्वयक नेहा कुमारी व अन्य मौजूद थीं। 4 प्रखंडों में जल्द खुलेगा दीदी का अधिकार केंद्र : प्रबंधक संचार संतोष कुमार ने बताया कि राजगीर, नूरसराय, अस्थावां, रहुई, सरमेरा व हरनौत प्रखंड कार्यालय परिसर में पहले से ही दीदी का अधिकार केंद्र चल रहा है। बिहारशरीफ प्रखंड कार्यालय परिसर में सोमवार को खुल गया। हिलसा, नगरनौसा, बेन व परवलपुर प्रखंड कार्यालय परिसर में अगले दो माह में अधिकार केंद्र खुल जाएगा। इसके लिए आगे की कार्रवाई की जा रही है। अन्य प्रखंडों में भी अधिकार केंद्र खोलने की योजना है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।