क्रिकेट व एथलेटिक्स में डिप्लोमा के लिए 40 सीटों पर होगा नामांकन
क्रिकेट व एथलेटिक्स में डिप्लोमा के लिए 40 सीटों पर होगा नामांकनक्रिकेट व एथलेटिक्स में डिप्लोमा के लिए 40 सीटों पर होगा नामांकनक्रिकेट व एथलेटिक्स में डिप्लोमा के लिए 40 सीटों पर होगा नामांकनक्रिकेट...

क्रिकेट व एथलेटिक्स में डिप्लोमा के लिए 40 सीटों पर होगा नामांकन बिहार खेल विश्वविद्यालय की पहली विवरणिका का हुआ लोकार्पण खेल प्रशिक्षण में स्नातकोत्तर डिप्लोमा की मिलेगी डिग्री नामांकन के लिए बुधवार से कर सकते हैं ऑनलाइन आवेदन फोटो: राजगीर खेल-राजगीर के बिहार खेल विश्वविद्यालय में मंगलवार को विवरणिका का लोकार्पण करते कुलपति शिशिर सिन्हा व अन्य। राजगीर, निज संवाददाता। बिहार खेल विश्वविद्यालय और नालंदा के लिए मंगलवार का दिन इतिहास में दर्ज हो गया। इस दिन बिहार खेल विश्वविद्यालय की पहली विवरणिका(प्रोस्पेक्टस) का लोकार्पण किया गया। अब क्रिकेट व एथलेटिक्स में 20-20 सीटों पर नामांकन लिया जाएगा। नामांकन के लिए बुधवार से ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।
पढ़ाई के बाद 40 युवाओं को खेल प्रशिक्षण में स्नातकोत्तर डिप्लोमा की डिग्री मिलेगी। कुलपति शिशिर सिन्हा ने प्रथम विवरणिका 2025-26 का लोकार्पण करने के बाद बताया कि आज का दिन काफी खुशी का है। इस विवरणिका के माध्यम से आगामी शैक्षणिक सत्र में उपलब्ध पाठ्यक्रमों, खेल प्रशिक्षण कार्यक्रमों, प्रवेश प्रक्रिया व छात्रों के लिए दी जाने वाली सुविधाओं की जानकारी ली जा सकती है। नामांकन में बिहार सरकार के नियमानुसार आरक्षण मिलेगा। प्रवेश के लिए मेरिट सूची, परीक्षा में प्राप्त अंक और खेल उपलब्धियों के आधार पर तैयार की जाएगी। विश्वविद्यालय की नामांकन कमेटी इसका निर्णय करेगी। मौके पर कुलसचिव रजनीकांत, निशिकांत तिवारी, मुकेश सम्राट, डॉ. रवि कुमार सिंह, चंदन कुमार, रौशन कुमार, अजीत कुमार, ब्रजेश कुमार पांडेय, यशराज आदि मौजूद थे। इन विषयों में होगा नामांकन : खेल प्रशिक्षण में स्नातकोत्तर डिप्लोमा : 20 सीट (एथलेटिक्स) खेल प्रशिक्षण में स्नातकोत्तर डिप्लोमा : 20 सीट (क्रिकेट) नामांकन के लिए जरूरी तिथि : 1. पंजीकरण प्रारंभ एवं ऑनलाइन आवेदन पत्र जमा करना - 28 मई 2. ऑनलाइन आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि - 15 जून 3. शारीरिक फिटनेस परीक्षण के लिए इंटीमेशन स्लिप जारी करना - 03 जुलाई 4. विश्वविद्यालय में शारीरिक फिटनेस और खेल दक्षता परीक्षण - 10 व 11 जुलाई 5. परिणाम घोषणा और प्रथम चयन सूची का प्रकाशन - 17 जुलाई 6. दस्तावेज़ सत्यापन और मेडिकल फिटनेस टेस्ट के लिए उपस्थित - 24 जुलाई 7. नामांकन और शुल्क भुगतान की तिथि - 26 व 27 जुलाई 8. नामांकित विद्यार्थियों के लिए उन्मुखीकरण कार्यक्रम - 28 जुलाई 9. नियमित कक्षाओं का प्रारंभ - 28 जुलाई 10. द्वितीय चयन सूची का प्रकाशन - 29 जुलाई
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।