Biharsharif s Smart City Journey Pedestrian Numbers Double Despite Illegal Footpath Encroachments 7 साल में शहर में फुटपाथियों की संख्या हुई ड्योढ़ा, Biharsharif Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBiharsharif NewsBiharsharif s Smart City Journey Pedestrian Numbers Double Despite Illegal Footpath Encroachments

7 साल में शहर में फुटपाथियों की संख्या हुई ड्योढ़ा

7 साल में शहर में फुटपाथियों की संख्या हुई ड्योढ़ा7 साल में शहर में फुटपाथियों की संख्या हुई ड्योढ़ा7 साल में शहर में फुटपाथियों की संख्या हुई ड्योढ़ा7 साल में शहर में फुटपाथियों की संख्या हुई ड्योढ़ा

Newswrap हिन्दुस्तान, बिहारशरीफFri, 16 May 2025 11:20 PM
share Share
Follow Us on
7 साल में शहर में फुटपाथियों की संख्या हुई ड्योढ़ा

7 साल में शहर में फुटपाथियों की संख्या हुई ड्योढ़ा स्मार्ट सिटी बनने के 7 साल बाद भी बिहारशरीफ में नहीं बना एक भी वेंडिंग जोन पुलपर से लेकर रामचंद्रपुर तक में फुटपाथों पर दुकानदारों का अवैध कब्जा रांची रोड के फुटपाथ पर मेकैनिक लगाते हैं दुकान, सड़कों पर ही बाइकों की होती है मरम्मत आम जन से लेकर छात्र तक परेशान, सड़कों पर ही पैदल चलने की मजबूरी हो चुकी है दर्जनों बार दुर्घटनाएं, बावजूद फुटपाथ अब तक नहीं हुआ अतिक्रमणमुक्त अस्पताल चौक पर बनी साइड लेन पर भी है फुटपाथियों का कब्जा फोटो : फुटपाथ : रांची रोड पर बनी फुटपाथ पर लगीं दुकानें।

बिहारशरीफ, निज संवाददाता। हमार शहर बिहारशरीफ यूं तो स्मार्ट सिटी बन चुका है। सात सालों में बिहारशरीफ ने विकास के क्षेत्र में काफी काम किया है। लेकिन, अब तक फुटपाथों को अतिक्रमणमुक्त नहीं कराया गया है। जबकि, सात सालों में अकेले इस शहर में फुटपाथियों की संख्या डेढ़गुनी बढ़ी है। वर्ष 2018 में इस शहर में दो हजार 877 फुटपाथी थे। जो 2025 में बढ़कर चार हजार 600 का आंकड़ा पार कर चुकी है। लेकिन, स्मार्ट सिटी बनने के सात साल बाद भी बिहारशरीफ में कहीं पर एक भी वेंडिंग जोन नहीं बना है। न ही फुटपाथियों के लिए कहीं सुरक्षित जगह उपलब्ध करायी गयी है। हद तो यह कि बार बार प्रयास के बावजूद मछली मंडी तक को शिफ्ट नहीं किया गया है। जबकि, दिनभर वहां जाम लगा रहता है। पुलपर से लेकर रामचंद्रपुर तक में फुटपाथों पर ही दुकानदारों का अवैध कब्जा है। इतना ही नहीं रांची रोड के फुटपाथ पर मेकैनिक लोग बेजाप्ता दुकान लगाते हैं। वहां पास में बची जगह पर सड़कों पर ही वे मेकैनिक बाइकों की मरम्मत भी करते हैं। इससे सालों से आम जन से लेकर छात्र तक काफी परेशान हो रहे हैं। उन लोगों को सड़कों पर ही पैदल चलने की मजबूरी बनी हुई है। इस कारण दर्जनों बार दुर्घटनाएं हो चुकी है। बावजूद किसी भी फुटपाथ को अब तक अतिक्रमणमुक्त नहीं कराया गया है। हद तो यह कि अस्पताल चौक पर यातायात को बेहतर बनाने के किए बनी साइड लेन पर भी फुटपाथियों का कब्जा है। इस कारण सुबह और शाम में रोजाना जाम लगता रहता है। चौक चौराहे भी हांफ रहे अतिक्रमण से : अस्पताल चौक, सोहसराय मोड़ समेत अन्य चौक चौराहों पर लोगों के आने जाने के लिए फुटपाथ बनाए गए हैं। सोहसराय मोड़ के दक्षिण और पश्चिम तरफ में फुटपाथ पर पूरी तरह से सब्जी बिक्रेताओं और ठेलावालों का कब्जा है। जबकि, अस्पताल चौक के पास हाल ही में बनी बाईं लेन को जाने वाली सड़क और फुटपाथ पर फलों की दुकानें सजी हुई है। शाम होते ही दोनों सड़क जुहु चौपाटी नजर आती है। ऐसे में बच्चों के साथ बुजुर्गों को बीच चौक होकर सड़क तक पार करना पड़ता है। इसमें अक्सर साइकिल व बाइक सवार चोटिल होते रहते हैं। वहां तैनात ट्रैफिक पुलिस के जवान भी सबकुछ देखकर अनजान बने हुए हैं। यही हाल खंदकपर, भरावपर, पुलपर व अन्य चौक चौराहों का है। वेंडिंग जोन में शिफ्ट कर फुटपाथ को कराया जाए अतिक्रमणमुक्त : रामचंद्रपुर शिवपुरी कोलोनी के संजय कुमार सिंह, भरावपर के रुपेश कुमार व अन्य कहते हैं कि शहर में वेंडिंग जोन बनाकर फुटपाथियों को शिफ्ट कर फुटपाथ अतिक्रमणमुक्त कराए जाने की आवश्यकता है। इसके लिए शहर के लिंक पथों का उपयोग किया जा सकता है। ताकि, मुख्य मार्ग पर किसी तरह का कोई अतिक्रमण न रहे। अतिक्रमण के कारण न सिर्फ बाइक व वाहन चालकों को परेशानी होती है, बल्कि वहां से गुजरने वाले आम लोगों को भी परेशानी होती है। वाहन की चपेट में आकर वे अक्सर चोटिल भी होते रहते हैं। जाम में फंसने के कारण स्कूल जाने में भी छात्रों को लेट लतीफ होती है। आलमगंज में सड़कों पर ही सजती है दुकानें : बिहारशरीफ शहर में सबसे खराब हालत पोस्ट ऑफिस के पास से पुलपर होते हुए खंदकपर रोड की है। नालंदा महिला कॉलेज की बाउंड्री से सटे पश्चिम तरफ के फुटपाथ पर तो बेजाप्ता दर्जनों फुटपाथी कपड़ा व जूता चप्पल व अन्य दुकानें लगाते हैं। वहीं पश्चिम तरफ ठेला पर कप प्लेट बेचा जाता है। जबकि, पोस्ट ऑफिस गेट के पास तो सड़क पर ही जूस पिलाया जाता है। भले ही इस कारण आम लोग परेशान हो रहे हों। टिकुली पर निवासी प्रमोद कुमार, शिशिर कुमार सिन्हा कहते हैं कि बिहारशरीफ सात सालों में स्मार्ट होने का चाहे जितना ढिंढोरा पिट ले, शहर में कहीं भी स्मार्टनेस नजर नहीं आती है। शहर के सभी फुटपाथों पर फुटपाथियों का अवैध अतिक्रमण है। इसे अधिकारियों को गंभीरता से लेते हुए आम शहरवासियों व छात्रों के हितों को देखते हुए अविलंब उसे अतिक्रमणमुक्त कराना चाहिए। कहती हैं जनप्रतिनिधि : शहर में वेंडिंग जोन बनाया जा रहा है। हम शहर के फुटपाथों को अतिक्रमणमुक्त कराने को लेकर गंभीर हैं। जल्द ही उनके साथ बैठक कर आगे की रणनीति तय की जाएगी। मछली मंडी को भी वहां से हटाया जाएगा। उनके लिए बाजार समिति में जगह तय की गयी है। अतिक्रमण हटाने के लिए जल्द ही अभियान चलाया जाएगा। अनिता देवी, मेयर

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।