DEO vs HM Allegations of Casteist Remarks and Misconduct in Mandna School डीईओ और मंदना स्कूल के एचएम आमने-सामने , Biharsharif Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBiharsharif NewsDEO vs HM Allegations of Casteist Remarks and Misconduct in Mandna School

डीईओ और मंदना स्कूल के एचएम आमने-सामने

डीईओ और मंदना स्कूल के एचएम आमने-सामने डीईओ और मंदना स्कूल के एचएम आमने-सामने

Newswrap हिन्दुस्तान, बिहारशरीफFri, 25 April 2025 10:20 PM
share Share
Follow Us on
डीईओ और मंदना स्कूल के एचएम आमने-सामने

डीईओ और मंदना स्कूल के एचएम आमने-सामने एचएम ने डीईओ के खिलाफ एससी-एसटी थाने में दिया आवेदन जाति सूचक शब्द व अभद्र व्यवहार करने का लगाया आरोप डीईओ, ने लगाये गये आरोपों से किया इनकार शेखपुरा, हिन्दुस्तान संवाददाता। अहम की लड़ाई में सदर प्रखंड के मंदना प्राइमरी स्कूल के एचएम सूर्यनारायण चौधरी और शिक्षा विभाग के डीईओ विनोद कुमार शर्मा आमने-सामने आ गये हैं। एचएम ने डीईओ के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के लिए एससी-एसटी थाना में आवेदन दिया है। थानाध्यक्ष अजीतेंद्र कुमार ने कहा कि दिये गये आवेदन की जांच की जा रही है। इस संबंध में वरीय अधिकारियों से केस दर्ज करने के लिए अनुमति मांगी गई है। अनुमति मिलने के बाद अग्रेतर कार्रवाई होगी। बताया जाता है कि पूरा मामला अहम की लड़ाई से जुड़ा हुआ है। पीड़ित एचएम ने बताया कि स्कूल की एक छात्रा के टीसी पर डीईओ से हस्ताक्षर कराने छात्रा के अभिभावक डीईओ कार्यालय गये थे। डीईओ ने अभिभावक को डांट डपटकर भगा दिया। इसके बाद रजिस्टर और टीसी लेकर जब एचएम खुद गये तो डीईओ उनपर बरस पड़े और जाति सूचक शब्दों का प्रयोग किया। इतना ही नहीं डीईओ ने रजिस्टर भी जब्त कर लिया। इस कारण से नामांकन भी प्रभावित है। डीईओ ने सस्पेंड करने की धमकी भी दी। डीईओ के अभद्र व्यवहार से आहत होकर एचएम ने थाना में आवेदन दिया है। एचएम ने आरोप लगाया कि टीसी पर उनका और बीईओ के हस्ताक्षर थे। फिर भी डीईओ टीसी को गलत बताने पर आमादा थे। गलत टीसी पर कराना चाहते थे हस्ताक्षर: डीईओ डीईओ ने कहा कि एचएम दबाव की राजनीति कर गलत टीसी पर उनका जबरन हस्ताक्षर कराना चाहते थे। नहीं किया तो अब झूठा आरोप लगाकर मुकदमा दर्ज कराने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि उन्हें तो पता भी नहीं कि एचएम किस जाति से हैं। फिर जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करने का आरोप लगाना कई सवाल खड़े रहे हैं। उन्होंने कहा कि रजिस्टर और टीसी का मिलान किया गया तो नाम की स्पेलिंग में अंतर पायी गयी। इसी अंतर को ठीक करने के लिए एचएम से कहा गया तो एचएम भड़क उठे और रजिस्टर छोड़कर चले गये। उन्होंने किसी तरह का अभद्र व्यवहार करने से भी इंकार किया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।