जिलाधिकारी बड़गांव छठ तैयारी का लिया जायजा
जिलाधिकारी बड़गांव छठ तैयारी का लिया जायजाजिलाधिकारी बड़गांव छठ तैयारी का लिया जायजाजिलाधिकारी बड़गांव छठ तैयारी का लिया जायजाजिलाधिकारी बड़गांव छठ तैयारी का लिया जायजाजिलाधिकारी बड़गांव छठ तैयारी का लिया...

जिलाधिकारी बड़गांव छठ तैयारी का लिया जायजा फोटो: 10नालंदा04: बड़गांव में छठ तैयारी का निरीक्षण करते प्रशासनिक अधिकारियों के साथ जिलाधिकारी शशांक शुभंकर। नालंदा, निज संवाददाता। कल से शुरू होने वाले चार दिवसीय चैती छठ की तैयारी का जायजा लेने जिलाधिकारी शशांक शुभंकर रविवार को सूर्यपीठ बड़गांव पहुंचे। घाटों का निरीक्षण करने के बाद उन्होंने बताया कि छठव्रत के लिए आने वाले श्रद्धालुओं को बेहतर व्यवस्था मिलेगा। सूर्य तालाब घाट के चारो तरफ बेरिकेटिंग की गई है। एनडीआरएफ की टीम भी तैयार रहेगी। रूात्रियों को ठहरने के लिए पंडाल बनाये जा रहे हैं। भीषण गर्मी को देखते हुए पेयजल की विशेष व्यवस्था होगी। सूर्य तालाब से मंदिर तक कष्टी देने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए सड़क पर पानी का छिड़काव कर ठंढ़ा किया जायेगा। श्रद्धालुओं को हर संभव बेहतर सुविधा प्रदान करने का प्रयास है। मेला क्षेत्र में बिजली एवं रौशनी की बेहतर व्यवस्था होगी। अपराधियों पर सीसीटीवी से नजर रखी जायेगी। अधिकारी चार दिनों तक नियंत्रण कक्ष में मौजूद रहेंगे। एसपी भरत सोनी ने कहा कि पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल मौजूद रहेंगे। मेला क्षेत्र में सरकारी व प्राइवेट वाहन वाहनों का प्रवेश निषेध रहेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।