Fire Victims Receive Aid Legislator and NGOs Support Siblings Treatment अग्निकांड पीड़ितों को मदद मिली तो शुरू हुआ भाई-बहन का इलाज, Biharsharif Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBiharsharif NewsFire Victims Receive Aid Legislator and NGOs Support Siblings Treatment

अग्निकांड पीड़ितों को मदद मिली तो शुरू हुआ भाई-बहन का इलाज

अग्निकांड पीड़ितों को मदद मिली तो शुरू हुआ भाई-बहन का इलाजअग्निकांड पीड़ितों को मदद मिली तो शुरू हुआ भाई-बहन का इलाजअग्निकांड पीड़ितों को मदद मिली तो शुरू हुआ भाई-बहन का इलाज

Newswrap हिन्दुस्तान, बिहारशरीफTue, 8 April 2025 11:07 PM
share Share
Follow Us on
अग्निकांड पीड़ितों को मदद मिली तो शुरू हुआ भाई-बहन का इलाज

अग्निकांड पीड़ितों को मदद मिली तो शुरू हुआ भाई-बहन का इलाज विधायक और सामाजिक संगठनों की पहल से मिला सहारा निजी अस्पताल में चल रहा इलाज फोटो 08हिलसा01: हिलसा के निजी अस्पताल में पीड़ित परिवार के साथ विधायक कृष्ण मुरारी शरण उर्फ प्रेम मुखिया व अन्य। हिलसा, निज प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र जे बड़की घोसी गांव में आगलगी की घटना के बाद पीड़ित डोमन पांडे के परिवार को अब सामाजिक संगठनों और जनप्रतिनिधियों की मदद मिल रही है। सात माह की नवजात बच्ची और उसका भाई इलाज के लिए हिलसा के निजी अस्पताल में भर्ती कराए गए हैं। मंगलवार को विधायक कृष्ण मुरारी शरण उर्फ प्रेम मुखिया और समाजसेवियों ने पीड़ित परिवार से मुलाकात की। उन्होंने आर्थिक सहायता दी और दोनों बच्चों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया। शुक्रवार चार अप्रैल को खाना बनाते समय लगी आग में नवजात बच्ची बुरी तरह झुलस गई थी, जिसे बचाने के प्रयास में उसका भाई नीरज भी घायल हो गया था। घर का सारा सामान भी जलकर राख हो गया था। घटना के बाद पैसे के अभाव में परिजन इलाज नहीं करा पा रहे थे, लेकिन खबर प्रकाशित होने के बाद मदद मिलने लगी। डॉक्टर और स्थानीय दवा विक्रेता बिपिन कुमार ने इलाज और दवाएं निशुल्क देने की वादा किया है। वहीं समाजसेवी अस्पताल में भोजन की व्यवस्था कर रहे हैं। डॉक्टरों के अनुसार दोनों बच्चों की हालत स्थिर है और धीरे-धीरे सुधार हो रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।