हिलसा : ड्रोन कैमरे से रखी जाएगी नजर, चप्पे चप्पे प्रशासन रहेगी मुस्तैद
हिलसा : ड्रोन कैमरे से रखी जाएगी नजर, चप्पे चप्पे प्रशासन रहेगी मुस्तैद हिलसा : ड्रोन कैमरे से रखी जाएगी नजर, चप्पे चप्पे प्रशासन रहेगी मुस्तैद

हिलसा : ड्रोन कैमरे से रखी जाएगी नजर, चप्पे चप्पे प्रशासन रहेगी मुस्तैद फोटो 02हिलसा03- सजधकर तैयार हिलसा का सूर्य मंदिर छठ घाट। हिलसा, निज प्रतिनिधि। शुद्धता और पवित्रता का पर्व चैती छठ का उत्साह चरम पर है। पर्व को लेकर छठ घाट व तालाबों की साफ-सफाई पूर्ण कर ली गई है। हिलसा शहर के प्रसिद्ध सूर्य मंदिर छठ घाट को नगर प्रशासन द्वारा चकाचक कर दिया गया है। तालाब के बीचोंबीच फव्वारा और रंगबिरंगी रौशनी का मनोरम दृश्य दिखेगा। नगर परिषद के मुख्य पार्षद धनंजय कुमार ने कहा कि सूर्य मंदिर छठ घाट पर श्रद्धालुओं की काफी भीड़ जुटती है। श्रद्धालुओ की सुरक्षा के दृष्टिकोन से तालाब में बैरिकेडिंग की है। पूरे छठ घाट की निगरानी सीसीटीवी के अलावे ड्रोन कैमरे से की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।