हरनौत के झंडू ने जीता गोल्ड मेडल
हरनौत के झंडू कुमार ने खेलो इंडिया पैरा गेम 2025 में गोल्ड मेडल जीता है। उन्होंने नई दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में 72 किलो बॉडी वेट में 206 किलोग्राम वजन उठाकर स्वर्ण पदक अपने नाम किया। इस...

हरनौत के झंडू ने जीता गोल्ड मेडल फोटो : गोल्ड मेडल : गोल्ड मेडल के साथ हरनौत का पैरा खिलाड़ी झंडू कुमार। बिहारशरीफ, निज संवाददाता। खेलो इंडिया पैरा गेम 2025 में हरनौत के झंडू कुमार ने गोल्ड मेडल अपने नाम कर जिला व सूबे का मान बढ़ाया है। नई दिल्ली जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में 20 से 28 मार्च तक हो रही प्रतियोगिता के पांचवें दिन झंडू ने 72 किलो बॉडी वेट में 206 किलोग्राम वजन उठाकर स्वर्ण पदक अपने नाम किया। इसके लिए बिहार पैरा स्पोर्ट्स एसोसिएशन के सचिव संदीप कुमार, बिहार पैरा स्पोर्ट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. शिवाजी कुमार, मैनेजर संतोष कुमार सिंह, लक्ष्मीकांत कुमार, कोच कुंदन कुमार पांडेय, प्रमोद कुमार, जूनियर कोच रासबिहारी पांडेय, सतनाम कबीर, गोपाल पांडेय, रवि कुमार, चंद्रउदय कुमार, सुरेश प्रसाद, अमित, कोच गौतम प्रसाद सिंह व अन्य ने उन्हें बधाई दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।