हत्या की जांच के लिए धरमपुर गांव पहुंची वकीलों की टीम
धरमपुर गांव में किशोर अमित कुमार की हत्या की जांच के लिए ऑल इंडिया लॉयर्स एसोसिएशन फॉर जस्टिस की टीम पहुँची। पीड़ित परिवार ने आरोप लगाया कि पुलिस ने लापरवाही बरती। अपराधियों ने अमित को गोली मारी और...

थरथरी, निज संवाददाता। प्रखंड के धरमपुर गांव में लूट का विरोध करने पर किशोर अमित कुमार की हत्या की जांच के लिए ऑल इंडिया लॉयर्स एसोसिएशन फॉर जस्टिस की टीम शुक्रवार को पहुंची। अधिवक्ता कृष्णा प्रसाद और कुमार अविनाश ने पीड़ित परिवार से मिलकर संवेदना जताई। परिजनों ने बताया कि पाँच फरवरी की रात अपराधियों ने सीढ़ी के सहारे घर में घुसकर अमित की गोली मारकर हत्या कर दी और उसकी मां को गंभीर रूप से घायल कर दिया। उन्होंने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया। सदस्यों ने बिहार सरकार से 50 लाख रुपये अनुग्रह राशि और मृतक के भाई को सरकारी नौकरी देने की मांग की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।