Nalanda District Advocate Association Elections Two Candidates Withdraw Nominations नालंदा जिला अधिवक्ता संघ चुनाव से 2 ने लिया नामांकन वापस, Biharsharif Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBiharsharif NewsNalanda District Advocate Association Elections Two Candidates Withdraw Nominations

नालंदा जिला अधिवक्ता संघ चुनाव से 2 ने लिया नामांकन वापस

नालंदा जिला अधिवक्ता संघ चुनाव से 2 ने लिया नामांकन वापस नालंदा जिला अधिवक्ता संघ चुनाव से 2 ने लिया नामांकन वापस नालंदा जिला अधिवक्ता संघ चुनाव से 2 ने लिया नामांकन वापस नालंदा जिला अधिवक्ता संघ...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिहारशरीफWed, 9 April 2025 07:29 PM
share Share
Follow Us on
नालंदा जिला अधिवक्ता संघ चुनाव से 2 ने लिया नामांकन वापस

नालंदा जिला अधिवक्ता संघ चुनाव से 2 ने लिया नामांकन वापस बिहारशरीफ, विधि संवाददाता। नालंदा जिला अधिवक्ता संघ के द्विवार्षिक चुनाव से बुधवार को दो प्रत्याशियों ने अपना नाम वापस ले लिया। सात पदों के लिए 15 लोगों का चयन किया जाना है। नाम वापसी के बाद इसके लिए अब चुनावी दंगल में 43 प्रत्याशी अपने-अपने भाग्य आजमाएंगे। बुधवार को महेश कुमार ने सहायक सचिव पद के लिए किए गए नामांकन में अपना नाम वापस ले लिया और अब वे उपाध्यक्ष पद के लिए चुनाव लड़ेंगे। जबकि मुजफ्फर जमाल ऑडिटर के साथ ही पुस्तकालय सदस्य के लिए भी नामांकन किया था। नामांकन वापसी के दिन उन्होंने पुस्तकालय कार्यकारिणी पद के लिए किए गए नामांकन में अपना नाम वापस ले लिया। अब वे ऑडिटर पद के लिए चुनावी दंगल में ताल ठोकेंगे। इस तरह सहायक सचिव पद के लिए अब चुनावी दंगल में आठ प्रत्याशी अपना भाग्य आजमा रहे हैं। दो चुनाव तक संयुक्त सचिव रहे अविनाश कुमार सुमन ने इस बार सहायक सचिव के लिए नामांकन किया है। नालंदा जिला अधिवक्ता संघ में एक हजार 17 अधिवक्ता मतदाता सदस्य इन सात पदों के लिए 15 के चयन के लिए मतदान करेंगे। हालांकि चुनाव में हर पद महत्वपूर्ण होता है। लेकिन, अधिवक्ता संघ में सबसे ज्यादा चर्चा अध्यक्ष और महासचिव पद के लिए है। इस बार वर्तमान अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार सिंह का मुकाबला कल्याण कुमार व शारदानंद से है। जबकि महासचिव के लिए दिनेश कुमार को पूर्व महासचिव कमलेश कुमार, मिथिलेश प्रसाद और विनोद कुमार टक्कर देते दिख रहे हैं। अब इनके भाग्य का फैसला 20 अप्रैल को होगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।