Police Outpost to be Established in Meena Bazaar Hilsa - Site Inspection Conducted हिलसा के मीना बाजार में बनेगी पुलिस चौकी, Biharsharif Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBiharsharif NewsPolice Outpost to be Established in Meena Bazaar Hilsa - Site Inspection Conducted

हिलसा के मीना बाजार में बनेगी पुलिस चौकी

हिलसा के मीना बाजार में बनेगी पुलिस चौकी हिलसा के मीना बाजार में बनेगी पुलिस चौकी हिलसा के मीना बाजार में बनेगी पुलिस चौकी

Newswrap हिन्दुस्तान, बिहारशरीफThu, 8 May 2025 08:46 PM
share Share
Follow Us on
हिलसा के मीना बाजार में बनेगी पुलिस चौकी

हिलसा के मीना बाजार में बनेगी पुलिस चौकी एसडीओ ने किया स्थल का निरीक्षण फोटो 08हिलसा02-हिलसा के मीना बाजार में पुलिस चौकी बनाने के लिए स्थल का निरीक्षण करते विधायक कृष्ण मुरारी शरण उर्फ प्रेम मुखिया, एसडीओ प्रवीण कुमार, डीएसपी रंजन कुमार व अन्य हिलसा, निज प्रतिनिधि। प्रखंड के योगीपुर के बाद अब मीना बाजार में भी पुलिस चौकी बनेगी। गुरुवार को एसडीओ प्रवीण कुमार एवं डीएसपी रंजन कुमार द्वारा स्थल का निरीक्षण किया गया। साथ में विधायक कृष्ण मुरारी शरण उर्फ प्रेम मुखिया भी थे। मीना बाजार स्थित जर्जर पड़ा यात्री शेड को सौंदर्यीकरण कर पुलिस चौकी बनाये जाने की प्रबल संभावना है।

फिलहाल इसके लिए प्रशासनिक कवायद शुरू कर दिया गया है। विधायक ने कहा कि यहां पर पुलिस चौकी होने से दुकानदारों के साथ आम लोगों को सहूलियत होगी। बता दें कि जूनियार पंचायत के लोगों ने बैठक कर मीना बाजार में पुलिस चौकी स्थापित करने की मांग की थी। लोगो का कहना था कि मीना बाजार का दायरा बढ़ता जा रहे है। कई बड़े प्रतिष्ठान के अलावा छोड़े-बड़े दर्जनों दुकानें खुल गई हैं। हिलसा -एकंगरसराय मुख्य मार्ग में अवस्थित मीना बाजार दो थान क्षेत्रों के सीमा पर दोनों थानों की दूरी छह से सात किलोमीटर है। यही कारण है कि शाम ढलते ही मीना बाजार में सन्नाटा पसर जाता है। लोगों की मांग पर विचार करते हुए जिला प्रशासन के निर्देश पर गुरुवार को एसडीओ प्रवीण कुमार द्वारा पुलिस चौकी स्थापित करने के लिए स्थल का निरीक्षण किया गया। उन्होंने कहा कि पुलिस चौकी के लिए सम्भावित जर्जर यात्री शेड को चिह्नित किया गया है। मौके पर डीएसपी रंजन कुमार, कुंदन कुमार व अन्य मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।