पागल कुत्तों के आतंक से गंधुपुर व बिच्छाकोल गांव के लोग भयभीत
पागल कुत्तों के आतंक से गंधुपुर व बिच्छाकोल गांव के लोग भयभीतपागल कुत्तों के आतंक से गंधुपुर व बिच्छाकोल गांव के लोग भयभीतपागल कुत्तों के आतंक से गंधुपुर व बिच्छाकोल गांव के लोग भयभीतपागल कुत्तों के...

कुत्तों के झुंड से कई बच्चों व अभिभावकों को काटकर किया जख्मी ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से कुत्तों से निजात दिलाने की लगायी गुहार सिलाव, निज संवाददाता। पागल कुत्तों के आतंक से सिलाव प्रखंड के गंधुपुर एवं राजगीर प्रखंड के बिच्छाकोल गांव के लोग काफी दशहत में हैं। कुत्तों ने कई छोटे-छोटे बच्चों व बड़ों को काट कर जख्मी कर दिया है। नौबत ऐसी हो गयी है कि लोग घरों से डर-डर कर निकलते हैं। शनिवार को गंधुपुर गांव में एक साथ दर्जनों बच्चों को कुत्तों के झुंड ने शिकार बनाया। इतना ही नहीं बच्चों को बचाने के लिये आये उनके अभिभावकों व अन्य लोगों को भी काटकर लहूलुहान कर दिया।
वहीं, बिच्छाकोल गांव में भी बाहर से काम करने गए मजदूर एवं आइसक्रीम बिक्रेता को कुत्तों ने काट कर जख्मी कर दिया। ग्रामीणों ने बताया कि गंधुपुर में छोटे-छोटे बच्चे खेल रहे थे। इसी दौरान कुत्तों का झुंड कई बच्चों पर हमला कर दिया। गांव निवासी धर्मपाल कुमार के दो वर्षीय पुत्र दिव्यांश कुमार, शंकर कुमार के तीन वर्षीय पुत्र सन्त कुमार, प्रकाश कुमार की नौ वर्षीय पुत्री रिया कुमारी, प्रकाश कुमार के ग्यारह वर्षीय पुत्र विकास कुमार और बचाने आये आये 35 वर्षीय अजय चौधरी एवं 60 वर्षीय शांति देवी सहित कई लोगों को कुत्तों ने काटकर घायल कर दिया। बाद में ग्रामीण लाठी-डंडा लेकर मारने के लिए दौड़े तो कुत्ते भाग निकले। वहीं, बिच्छाकोल गांव में भूई निवासी चंदन माली आइसक्रीम बेचने गया था। कुत्ते ने काटकर उसे जख्मी कर दिया। अबतक दर्जनभर से अधिक लोगों को कुत्तों ने काटा है। घायलों का इलाज स्थानीय सामुदायिक केंद्र में किया गया। एंटीरैबिज वैक्सिन लगायी । घोस्ताम्वा पंचायत के मुखिया अनिल सिंह ने जिला प्रशासन से आवारा एवं पागल कुत्तों से निजात दिलाने की फरियाद लगायी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।