टेंडर प्रक्रिया अधूरी रहने पर जिले के 28 स्कूलों के वर्ग कक्ष का निर्माण कार्य नहीं हुआ शुरू
टेंडर प्रक्रिया अधूरी रहने पर जिले के 28 स्कूलों के वर्ग कक्ष का निर्माण कार्य नहीं हुआ शुरूटेंडर प्रक्रिया अधूरी रहने पर जिले के 28 स्कूलों के वर्ग कक्ष का निर्माण कार्य नहीं हुआ शुरूटेंडर प्रक्रिया...

टेंडर प्रक्रिया अधूरी रहने पर जिले के 28 स्कूलों के वर्ग कक्ष का निर्माण कार्य नहीं हुआ शुरू हिलसा कार्य प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता ने अग्रेत्तर कार्रवाई के लिए डीईओ को भेजा पत्र अभियंता ने कहा-कई स्कूलों की निविदा अधूरी, तो कई के लिए नहीं हुआ निविदा प्राप्त डीईओ ने कहा-बिहार शैक्षणिक आधारभूत संरचना निगम लिमटेड से से होगा निर्माण फोटो : गोनावां हाईस्कूल : हरनौत प्रखंड के गोनावां हाई स्कूल का भवन, जहां होना है अतिरिक्त वर्ग कक्ष का निर्माण। बिहारशरीफ, हिन्दुस्तान संवाददाता। जिले के कई सरकारी विद्यालय कमरों की कमी का दंश झेल रहा है। शिक्षा विभाग द्वारा कुछ स्कूलों में अतिरिक्त वर्ग कक्ष निर्माण कराने की योजना बनायी। लेकिन, जिले के अधिकारियों की अनदेखी व कागजी प्रक्रिया अधूरी रहने की वजह से निर्माण काम शुरू नहीं कराया जा सका। हिलसा कार्य प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता ने डीईओ को पत्र भेजकर कहा है कि हिलसा कार्य प्रमंडल क्षेत्र में 28 सरकारी विद्यालयों में अतिरिक्त वर्ग कक्ष का निर्माण कराया जाना था। लेकिन, इनमें 12 विद्यालयों का निविदा प्रकाशन नहीं किया गया। जबकि, सात विद्यालयों में अतिरिक्त वर्ग निर्माण के लिए निविदा प्रकाशित कराया गया। लेकिन, निविदा का अंतिम रूप नहीं दिया जा सका। इसी तरह, आठ विद्यालयों में अतिरिक्त वर्ग कक्ष निर्माण के लिए इस प्रमंडल द्वारा दो बार निविदा किया गया। लेकिन, कोई निविदा प्राप्त नहीं हुआ। इस वजह से निविदा अंतिम रूप से निस्तार नहीं किया जा सका। डीईओ राजकुमार ने बताया कि हिलसा कार्य प्रमंडल-2 द्वारा प्रत्र प्राप्त हुआ है। शिक्षा विभाग इन स्कूलों में बिहार राज्य शैक्षणिक आधारभूत संरचना निगम लिमिटेड के माध्यम से अतिरिक्त वर्ग कक्ष का निर्माण कराएगा। इसकी तैयारी की जा रही है। इन स्कूलों का निविदा नहीं हुआ प्रकाशित : हरनौत प्रखंड के बस्ती हाई स्कूल, बेढ़ना प्राथमिक विद्यालय, गोनावां हाई स्कूल, जीवनपुर, शाहपुर, पतसिया प्राथमिक विद्यालय, चेरो हाई स्कूल, सेवदह मध्य विद्यालय, तेलमर हाई स्कूल, इस्लामपुर प्रखंड के कस्तूरीबिगहा प्राथमिक विद्यालय व माधोपुर एनपीएस। इन स्कूलों का निविदा अधूरा : नगरनौसा प्रखंड के खपुरा रामलाल हाई स्कूल, चंडी प्रखंड के नरसंडा हाई स्कूल, कुरथिया मध्य विद्यालय, चंडी प्रोजेक्ट गर्ल्स स्कूल, करायपुसराय के सलेमपुर-बिन्सा मध्य विद्यालय, थरथरी प्रखंड के केनुआपर प्राथमिक विद्यालय व एकंगरसराय के मंडाछ संत कबीर हाईस्कूल। कोई निविदा नहीं हुआ प्राप्त : इस्लामपुर प्रखंड के नंदाचक, करहरापर प्राथमिक विद्यालय, एकंगरसराय के बहुआरा एनपीएस, गोनाईबिगहा प्राथमिक विद्यालय, थरथरी प्रखंड के जैतीपुर, रघुनाथपुर प्राथमिक विद्यालय, चैनपुर मध्य विद्यालय, श्रीनगर व बारा-धरमपुर प्राथमिक विद्यालय। बॉक्स : जिले के अधिकतर विद्यालय में वर्ग कक्ष की कमी : बिहारशरीफ। जिले के अधिकतर स्कूलों में वर्ग कक्ष निर्माण कराने की जरूरत है। विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने के लिए विद्यालयों में पर्याप्त वर्गकक्ष व विषयवार शिक्षक पदस्थापित करने की जरूरत है। पर्याप्त वर्ग कक्ष नहीं रहने से विद्यालय प्रशासन को विद्यालय का सफल संचालन में काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।