Women Demand Employment Pension Increase and Road Improvements in Village Dialogue महिला संवाद में उठी रोजगार, पेंशन और सड़क व्यवस्था सुधारने की मांग, Biharsharif Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBiharsharif NewsWomen Demand Employment Pension Increase and Road Improvements in Village Dialogue

महिला संवाद में उठी रोजगार, पेंशन और सड़क व्यवस्था सुधारने की मांग

महिला संवाद में उठी रोजगार, पेंशन और सड़क व्यवस्था सुधारने की मांग महिला संवाद में उठी रोजगार, पेंशन और सड़क व्यवस्था सुधारने की मांग

Newswrap हिन्दुस्तान, बिहारशरीफSun, 27 April 2025 09:10 PM
share Share
Follow Us on
महिला संवाद में उठी रोजगार, पेंशन और सड़क व्यवस्था सुधारने की मांग

महिला संवाद में उठी रोजगार, पेंशन और सड़क व्यवस्था सुधारने की मांग गांव में सामुदायिक शौचालय और नालियों के निर्माण की भी आवाज उठी फोटो 27हिलसा02: हिलसा के नवडीहा गांव में संवाद कार्यक्रम में शामिल महिलाएं। हिलसा, निज प्रतिनिधि। प्रखंड के कपसियावां और पुना पंचायत के नवडीहा गांव में रविवार को जीविका द्वारा महिला संवाद कार्यक्रम हुआ। एलईडी प्रचार वाहन के जरिये जीविका दीदियों को सरकार की महिला सशक्तीकरण योजनाओं की जानकारी दी गई। संवाद में महिलाओं ने रोजगार सृजन के लिए गांव में उद्योग स्थापित करने की मांग उठाई। वृद्धावस्था पेंशन में 2000 रुपये की बढ़ोतरी, राशन कार्ड बनाने, सामुदायिक शौचालय निर्माण और ग्रामीण सड़कों की मरम्मत की जरूरत को भी जोरदार ढंग से रखा। महिलाओं ने कहा कि गांव में नालियों की समुचित व्यवस्था होनी चाहिए और विधवा पेंशन की राशि भी बढ़ाई जानी चाहिए। कार्यक्रम में सरिता देवी ने मुद्रा लोन पर, प्रिया रानी ने कन्या उत्थान, पोशाक और साइकिल योजना पर अपने अनुभव साझा किए। अंजलि देवी ने स्वच्छता अभियान से जुड़े अपने अनुभव सुनाए। प्रखंड परियोजना प्रबंधक राजेश कुमार ने संवाद कार्यक्रम का उद्घाटन किया और महिलाओं को सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया। मौके पर शबनम कुमारी, शशिकांता कुमारी, अनीता कुमारी सहित रोशनी जीविका ग्राम संगठन की कई महिलाएं मौजूद थीं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।