दो शराब कारोबारी समेत चार लोग गिरफ्तार
आलमनगर में पुलिस ने भागीपुर गांव से दो शराब कारोबारी और तीन व्यक्तियों को गिरफ्तार किया। थानाध्यक्ष ने बताया कि गुप्त सूचना पर छापामारी के दौरान तीन लीटर देसी महुआ शराब के साथ सुधीर पासवान और उसके...

आलमनगर । पुलिस ने भागीपुर गांव से दो शराब कारोबारी के साथ तीन व्यक्ति को गिरफ्तार किया। जबकि एक एक व्यक्ति को नशें की हालत में आलमनगर सिंघिया मुसहरी के पास से गिरफ्तार किया गया। थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना पर एसआई आशुतोष कुमार त्रिपाठी, सशस्त्र पुलिस बल और ग्रामीण पुलिस की टीम गठित कर भागीपुर वार्ड तीन में छापामारी किया गया। जहां तीन लीटर देसी महुआ शराब के साथ कारोबारी सुधीर पासवान और उसका पुत्र प्रिंस कुमार को गिरफ्तार किया गया। वहीं एसआई विजय कुमार ने आलमनगर खगड़िया बस स्टैंड के पास से सिंघिया मुसहरी के राहुल कुमार को नशे की हालत में गिरफ्तार किया। थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार व्यक्ति को न्यायिक हिरासत भेज दिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।