BJP Samrat Choudhary attack on Tejaswi says he is not leader but Lalu representative तो तेजस्वी को कोई नहीं पहचानेगा, सम्राट चौधरी ने ऐसा क्यों कहा; बोले- यह लालू यादव की खेती है, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिहार न्यूज़BJP Samrat Choudhary attack on Tejaswi says he is not leader but Lalu representative

तो तेजस्वी को कोई नहीं पहचानेगा, सम्राट चौधरी ने ऐसा क्यों कहा; बोले- यह लालू यादव की खेती है

  • डिप्टी सीएम ने कहा कि यह लालू प्रसाद यादव की खेती है और उनके बेटे तेजस्वी उनके प्रतिनिधि हैं। पहले राबड़ी देवी काम कर रही थीं, अब तेजस्वी यादव आ गए हैं।

Sudhir Kumar लाइव हिन्दुस्तानFri, 7 March 2025 06:07 PM
share Share
Follow Us on
तो तेजस्वी को कोई नहीं पहचानेगा, सम्राट चौधरी ने ऐसा क्यों कहा; बोले- यह लालू यादव की खेती है

डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव पर हमला किया है। उन्होंने कहा है कि तेजस्वी यादव नेता नहीं बल्कि लालू यादव के प्रतिनिधि हैं। कल लालू जी तेजप्रताप या मीसा भारती को ले आएं तो बिहार में इन्हें को नहीं पहचानेगा। उन्होंने दावा किया 2025 के विधानसभा चुनाव में एनडीए को दो सौ से ज्यादा सीटों पर जीत मिलेगी वहीं राजद 25 के आंकड़े पर सिमट जाएगी।

डिप्टी सीएम ने कहा कि यह लालू प्रसाद यादव की खेती है और उनके बेटे तेजस्वी उनके प्रतिनिधि हैं। पहले राबड़ी देवी काम कर रही थीं, अब तेजस्वी यादव आ गए हैं। उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव अभी बच्चे हैं। क्रिकेट खेलकर पूरे जीवन में 37 रन बनाया। राजनीति में यह भी ज्ञान नहीं है कि सारा पावर मुख्यमंत्री के पास होता है और कोई भी सीएम के नेतृत्व में काम करता है। अक्सर कहते हैं कि मेरी सरकार में ऐसा हुआ।

ये भी पढ़ें:तेजस्वी यादव पहले आरजेडी में डोमिसाइल लागू करें, दिलीप जायसवाल का पलटवार

सम्राट चौधरी ने कहा कि तेजस्वी यादव के पिताजी की सरकार को जनता ने देखा है कि कैसे बिहार को लूटा गया। लोगों को उनके घर में घुसकर गोली मारी गयी। जब तेजस्वी के बहन की शादी हो रही थी तो शो रूम से गाड़ियां खींच ली जाती थीं। यह सब बिहार की जनता जानती है और जनाने के लिए हम लोग भी हैं। हमलोग भी बताएंगे कि यही हैं लालू यादव जिन्होंने बिहार को लूटा है। इन्हीं के प्रतिनिधि हैं तेजस्वी यादव।

ये भी पढ़ें:चिराग पासवान को पसंद आया तेजस्वी यादव का वादा, पीके की भी तारीफ कर दी

एक साल के जवाब में उन्होंने कहा कि जब सत्ता से बाहर रहते हैं तो जनता की याद आती है। जब शराबबंदी कानून लागू हुआ था तो वे नीतीश जी उन्हीं के साथ थे। 2026 इन्हीं लोगों शराब को बंद कराया। अब ताड़ी शुरू करने की बात कहते हैं। इससे उनको कोई फायदा नहीं होगा। नीतीश कुमार के नेतृत्व में जिस प्रकार से एनडीए बिहार में काम कर रही है उसमें दो सौ से ज्यादा विधानसभा सीटों पर जीत मिलेगी।