11 नंबर लख से सिकरौल जानेवाली सड़क जर्जर
बक्सर के पूर्वी रेलवे गुमटी से सिकरौल जाने वाली सड़क अत्यंत जर्जर हो गई है। इस वजह से पैदल यात्रियों, ई-रिक्शा और बाइक सवारों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने अधिकारियों से सड़क की...

फोटो संख्या- बक्सर, निज संवाददाता। नगर के पूर्वी रेलवे गुमटी से पूरब 11 नंबर लख से महदह, नारायणपुर होते हुए सिकरौल जानेवाली सड़क अत्यंत जर्जर हो गई है। सड़क पर गिट्टी उखड़कर बिखरने से पैदल राहगीरों को आवागमन में परेशानी झेलनी पड़ रही है। यह रास्ता से लख से सिकरौल जाने के लिए सुगम मार्ग है। लिहाजा, इस मार्ग से पूरे दिन सवारी वाहन, बाइक, ई-रिक्शा सहित पैदल राहगीरों का पूरे दिन आना-जाना लगा रहता है। लेकिन, रास्ता जर्जर होने से जहां ई-रिक्शा और बाइक सवारों को आवागमन में दिक्कत होती है। वहीं, बड़े वाहनों को भी पूरे सड़क पर हिचकोले खाना पड़ता है।
जिससे पूरे रास्ते यात्री भगवान का नाम जपते हुए अपनी यात्रा पूरी करते हैं। यात्रियों ने बताया कि एक तो सड़क जर्जर होने से दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। वहीं, सवारी वाहन संचालक सड़क की जर्जरता का हवाला देकर अधिक किराया वसूल करते हैं। जिससे गरीबों को आर्थिक क्षति उठानी पड़ती है। लोगों का कहना है कि महदह, नारायणपुर, सिकरौल सहित दर्जनों गांवों के लोग इस मार्ग से जिला मुख्यालय आते-जाते हैं। लेकिन, सड़क की जर्जरता से समय अधिक लगता है। ग्रामीणों ने संबंधित अधिकारियों से अविलंब सड़क की मरम्मत कराने की मांग की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।