पुलिस मूवमेंट की रेकी करने वाला बालू माफिया शेरघाटी में गिरफ्तार
पुलिस मूवमेंट की रेकी करने वाला बालू माफिया शेरघाटी में गिरफ्तार शेरघाटी, निज संवाददाता शेरघाटी में पुलिस मूवमेंट की रेकी करने वाले एक बालू माफिया को

पुलिस मूवमेंट की रेकी करने वाला बालू माफिया शेरघाटी में गिरफ्तार शेरघाटी, निज संवाददाता शेरघाटी में पुलिस मूवमेंट की रेकी करने वाले एक बालू माफिया को गिरफ्तार किया गया है। पकड़ में आया यह धंधेबाज विवेक कुमार शेरघाटी थाने के घाघर गांव का रहने वाला बताया जाता है। शेरघाटी के सहायक पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र सिंह ने शुक्रवार को बताया कि इस धंधेबाज को पुलिस मूवमेंट की रेकी करते हुए रिंग रोड पर एक स्कूल के पास से दबोचा गया। पुलिस ने बताया कि पकड़ में आए इस धंधेबाज का नाम पुलिस की वांटेड लिस्ट में शामिल था। उसके खिलाफ बालू के अवैध उत्खनन से जुड़े सात मामले शेरघाटी थाने में दर्ज हैं।
वर्ष 2022 से ही वह बालू के अवैध ढंग से उत्खनन और कारोबार के धंधे में शामिल रहा है। पुलिस का कहना है कि शेरघाटी शहर के पास से गुजरने वाली बुढ़िया नदी के कई घाटों से बालू का अवैध उत्खनन कर इसका कारोबार करने के मामले में उसके खिलाफ मुकदमे दर्ज हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।