हत्या व मारपीट मामले में अलग-अलग एफआईआर
राजनगर थाना क्षेत्र के राघोपुर में मारपीट और हत्या के मामले में दोनों पक्षों ने अलग-अलग एफआईआर दर्ज कराई है। नंद कुमार की मौत के बाद केशव झा को गिरफ्तार किया गया है। घटना के पीछे पुरानी रंजिश बताई जा...
मधुबनी/राजनगर, हिन्दुस्तान टीम । राजनगर थाना क्षेत्र के राघोपुर में हुई मारपीट व हत्या मामले में दोनों पक्षों से अलग-अलग एफआईआर दर्ज कराई गई है। हत्या मामले में पुलिस ने केशव झा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। बीते 30 अप्रैल 2025 को मारपीट में जख्मी शहर के महाराजगंज निवासी नंद कुमार की मौत हो गई थी। राजनगर थाना अध्यक्ष सचिन कुमार ने बताया कि एक पक्ष से मृतक नंद कुमार के पिता बिरजू साह के आवेदन पर राघोपुर गांव निवासी दीपक मिश्रा, मनीष झा, रजनीश झा, केशव झा, अंकुश झा, आदित्य झा, नारायण झा, संदीप ठाकुर, रंजन झा, राजेश कुमार झा एवं जितेंद्र साहित्य 20 अज्ञात लोगों पर एफआईआर दर्ज की गई है।
बिरजू का कहना है कि घटना से एक दिन पूर्व प्रेम कुमार के साथ राघोपुर के लोगों ने मारपीट किया था। इसी बात की जानकारी लेने अपने दोस्त के साथ वह गया था। इसी दौरान आरोपितों ने उसे पीट-पीटकर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया। सूचना पर पहुंची डायल 112 की टीम उसे राजनगर पीएचसी में भर्ती कराया। सूचना पर पहुंचे तो नंद कुमार की हालत गंभीर थी। बेहतर इलाज के लिए उसे मधुबनी सदर अस्पताल लाया। रास्ते में उसकी मौत हो गई। थानाध्यक्ष ने बताया कि दूसरी तरफ सुनीता देवी के बयान पर राघोपुर गांव के ही शक्ति झा एवं अतुल झा, सप्ता गांव के प्रेमचंद्र मिश्र, महाराजगंज के नंद कुमार एवं प्रेम कुमार के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। उन्होंने बताया है कि 30 अप्रैल को उनके घर मुंडन संस्कार कार्यक्रम था। एक दिन पूर्व 29 अप्रैल को रात्रि करीब 11: 30 बजे सभी आरोपित उनके घर आए और उनके पुत्र के साथ मारपीट करने लगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।