जनता दरबार में डीएम ने सुनी लोगों की फरियाद
मधुबनी में, डीएम अरविन्द कुमार वर्मा ने जनता दरबार में 77 से अधिक फरियादियों से मुलाकात की। उन्होंने शिकायतों का त्वरित निष्पादन करने का निर्देश दिया। शिकायतों में आर्थिक सहायता, निलंबन मुक्त करने,...

मधुबनी। डीएम अरविन्द कुमार वर्मा शुक्रवार को जनता दरबार में जिले भर से आए फरियादियों से मुलाकात कर उनकी शिकायतें सुनी। शिकायत से संबंधित अधिकारियों को त्वरित कार्रवाई करते हुए निष्पादन का निर्देश दिया। 77 से अधिक लोग जनता दरबार में पहुंचे थे। राजनगर के कुसुम कला देवी मिथिला पेंटिंग से जुड़े काम के लिए आर्थिक सहायता से संबंधित आवेदन दी। जागेश्वर प्रसाद, राम शोभित महतो एवं अन्य गृह रक्षकों ने निलंबन मुक्त करने से संबंधित आवेदन दिया। बेनीपट्टी प्रखंड के शाफिक आलम के द्वारा निजी जमीन पर भवन बनाने के लिए असामाजिक तत्वों के द्वारा रंगदारी मांगने से संबंधित शिकायत किया।
सकरी की अनीता देवी ने जमीनी विवाद से जान माल की खतरा होने से संबंधित आवेदन दिया। बाबूबरही प्रखंड की संगीता देवी ने सड़क दुर्घटना में पति के मृत्यु हो जाने के बाद अनुग्रह अनुदान नहीं मिलने से संबंधित आवेदन दी। डीएम ने सभी लोगों की शिकायतें सुनी। संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश भी दिए। मौके पर अपर समाहर्ता आपदा संतोष कुमार उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।