Protest Against Waqf Act Important Meeting Held in Madhubani वक्फ एक्ट के खिलाफ जनसभा आज, Madhubani Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMadhubani NewsProtest Against Waqf Act Important Meeting Held in Madhubani

वक्फ एक्ट के खिलाफ जनसभा आज

मधुबनी में वक्फ एक्ट के खिलाफ तीन मई को होने वाली जनसभा के लिए दारुल उलूम अनवारे रज़ा की बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता मौलाना जमीरुद्दीन ने की। कार्यक्रम सुबह 10 बजे बड़ा बाजार मस्जिद चौक से शुरू होगा।...

Newswrap हिन्दुस्तान, मधुबनीFri, 2 May 2025 11:35 PM
share Share
Follow Us on
वक्फ एक्ट के खिलाफ जनसभा आज

मधुबनी। वक्फ एक्ट के खिलाफ़ मधुबनी हवाई अड्डा मैदान में तीन मई को आयोजित होने वाली जनसभा को लेकर दारुल उलूम अनवारे रज़ा, सुन्नी मरकजी जामा मस्जिद बड़ा बाजार में अंजुमन इत्तेहादे ए मिल्लत की ओर से एक अहम बैठक हुई। बैठक की सदारत जनरल सेक्रेटरी, एदार-ए-शरिया, मधुबनी, मौलाना जमीरुद्दीन ने की, जबकि सरपरस्ती डिप्टी मेयर अमानुल्लाह खान ने की। बैठक में काजी ए शहर मुफ्ती उवैस रजवी ने कहा कि शांतिपूर्ण जुलूस सुबह 10 बजे बड़ा बाजार मस्जिद चौक से निकलकर एयरपोर्ट मैदान में जनसभा में तब्दील होगी। अमानुल्लाह खान ने अपील की कि एहतेजाज जिला प्रशासन के तय उसूलों के तहत होगा और किसी राहगीर को नुकसान नहीं पहुंचाया जाएगा।

बैठक में शहर के कई उलेमा, इमाम व सियासी रहनुमा मौजूद रहे। इसके लिए शुक्रवार को जिले की हर मस्जिद में ऐलान कर ज्यादा से ज्यादा लोगों को जनसभा में शामिल होने की दावत दी गई। मौके पर मौलाना अब्दुल मन्नान, मौलाना आलम रजा, मौलाना गुलाम मुर्तजा, मौलाना शकील रजवी, मुफ्ती रहमतुल्लाह, मौलाना अमजद रजा, मुफ्ती एजाज कासमी, शहजहां, शमसूल हक, झुन्ना खान व अन्य थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।