Negligence of FMDA Officials Leads to Deterioration of Tigaon Road अंबेडकर चौक से तिगांव की ओर जाने वाला रोड हुआ बदहाल, Faridabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsFaridabad NewsNegligence of FMDA Officials Leads to Deterioration of Tigaon Road

अंबेडकर चौक से तिगांव की ओर जाने वाला रोड हुआ बदहाल

बल्लभगढ़ के तिगांव रोड की बदहाली से लोग परेशान हैं। एफएमडीए अधिकारियों की लापरवाही के कारण रोड का सेंटर वर्ज टूट गया है और कई जगह ग्रिलें भी खराब हैं। स्थानीय निवासियों का कहना है कि कई बार शिकायत करने...

Newswrap हिन्दुस्तान, फरीदाबादFri, 2 May 2025 11:27 PM
share Share
Follow Us on
अंबेडकर चौक से तिगांव की ओर जाने वाला रोड हुआ बदहाल

बल्लभगढ़। एफएमडीए के अधिकारियों की लापरवाही व गैरजवाबदेही के चलते शहर के अंबेडकर चौक से तिगांव की ओर जाने वाला रोड पूरी तरह बदहाल हो चुका है। रोड का सेंटर वर्ज पूरी तरह बेहाल हो चुका है। कहीं पत्थर उखड़े हुए हैं तो कहीं लोहे की ग्रिल टूटी और टेढ़ी हुई पड़ी है। इतना ही नहीं कई जगह तो ग्रिल मुख्य रोड पर गिरने को भी तैयार है। इसके अलावा सेंटरवर्ज पर अवैध कब्जों की भरमार है। लोगों का आरोप है कि एफएमडीए के अधिकारी रोड से निकल जाते हैं, लेकिन प्रमुख समस्या को वह अनदेखी करके सड़क से गुजर जाते हैं।

इस संबंध में अनेकों बार शिकायत की जा चुकी हैं, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है। इस रोड पर लगी लोहे की ग्रिल जगह-जगह टूटी होकर टेढ़ी हुई पड़ी है। कई जगह से ग्रिल रोड तक बाहर आ रही है। इसके अलावा सेंटर वर्ज के जगह-जगह से पत्थर तक टूटे पडे़ हैं। जिनका वर्षों से रखरखाव तक नहीं हुआ है। इसी रोड पर सेंटर वर्ज पर कुछ लोगों ने अवैध कब्जा तक किया हुआ है। जिस कारण लोगों को आवाजाही में काफी परेशानी होती है। इस रोड से हजारों वाहन चालकों की प्रतिदिन आवाजाही रहती है। लोगों का आरोप है कि एफएमडीए प्रशासन को शायद किसी बड़े हादसे का इंतजार है। राकेश कुमार, निवासी भीकम कॉलोनी: तिगांव रोड पर लगी ग्रिल जगह-जगह से पूरी तरह खराब हो चुकी है। कई जगह तो सरिए रोड की ओर निकले हुए हैं, जिससे कभी बड़ा हादसा हो सकता है। इसके अलावा रोड भी जगह-जगह से टूटी हुई है। अजय कुमार,दुकानदार, तिगांव रोड: तिगांव रोड काफी व्यस्त रोड है। जगह-जगह ग्रिल टूटी पड़ी है, बावजूद इसके कोई भी विभाग इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा है। अनिल कुमार, निवासी भीकम कॉलोनी : शहर के तिगांव रोड से हजारों की संख्या में लोग प्रतिदिन आवाजाही करते है। ग्रिल पूरी तरह बदहाल पड़ी है, लेकिन कोई सुनने को तैयार नहीं है। शायद एफएमडीए को किसी बड़े हादसे का इंतजार है। विनय ढुल, कार्यकारी अभियंता,एफएमडीए : तिगांव रोड, तिगांव रोड से सेक्टर तीन वाली रोड को जल्द ही सुधारा जाएगा। तीन सड़कों का काम अलॉट कर दिया गया है। जिन पर करीब 5 करोड़ रुपये खर्च होंगे। उम्मीद है कि जून तक तिगांव रोड की कायाकल्प हो जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।