चालक निजी कंपनी के माल से भरे ट्रक को लेकर फरार
पलवल में एक ट्रक चालक ने 13 लाख रुपए का माल लेकर फरार हो गया है। यह मामला गदपुरी थाना क्षेत्र में आया है, जहां चालक ने कंपनी की गाड़ी को गाजियाबाद में डिलीवरी करने के लिए लिया था, लेकिन वह अब तक लौटकर...

पलवल,संवाददाता। गदपुरी थाना अंतर्गत निजी कंपनी के माल से भरे ट्रक को चालक द्वारा लेकर फरार होने का मामला प्रकाश में आया है। ट्रक में 13 लाख रुपए का माल भरा हुआ था। पुलिस ने मामले में आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। सिविल लाइन निवासी संजय कुमार ने पुलिस को दी शिकायत में कहा कि वह पृथला स्थित मेसर्स सिंघल मैलायस नामक कंपनी में एचआर मैनेजर के पद पर कार्यरत है। कंपनी से गत 22 अप्रैल को पीस लॉजिस्टिक नामक कंपनी की गाडी में माल भरकर गाजियाबाद स्थित एक कंपनी में भेजा था। गाडी में 13 लाख 37 हजार 825 रुपए का माल भरा हुआ था।
गाडी पर अभय नामक व्यक्ति चालक के तौर पर कार्यरत है। उक्त चालक द्वारा अभी तक भी पार्टी के पास गाड़ी की डिलीवरी नहीं करवाई है। वह गाडी को माल सहित लेकर कहीं फरार हो गया है। मामले में पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।